अपडेटेड 8 December 2025 at 23:18 IST

MP: 33 केवी बिजली लाइन से टकराया ट्रेनिंग विमान, 90 गांवों की सप्लाई बंद

मध्य प्रदेश के सिवनी में ट्रेनी विमान 33 केवी हाई वोल्टेज तारों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में मौजूद दो पायलट घायल है, लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया। फिलहाल 90 गांवों की बिजली चली गई है।

Follow : Google News Icon  

Trainee Plane Crash: मध्य प्रदेश के सिवनी में ट्रेनी विमान लैंड करते वक्त 33 केवी लाइन से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली के सारे तार टूट गए, मेंस्को ऐयरो स्पेस लिमिटेड सकुतरा में विमान हादसा होने से टल गया। दरअसल रेड बर्ड एविएशन का ट्रेनी विमान रनवे पर उतारते वक्त बिजली के तारों में जा घूसा। 

गनीमत रही कि ट्रेनी पायलट और ट्रेनर पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए। दोनों को हल्की चोटें आई हैं लेकिन बड़ा नुकसान होते होते बच गया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी यहां ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे ट्रेनिंग सेंटर पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारी के मुतबिक, नागपुर रोड के आमगांव के पास ये ट्रेनी विमान 33 केवी हाई वोल्टेज लाइन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट और उनका सहयोगी घायल हो गई। बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त होने से 80 से 90 गांवों में ढाई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।  

विमान का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त 

गोपालगंज के पास आमगांव के खेतों में ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। शाम करीब 5 बजकर 45 मिनट पर ट्रेनी विमान तारों में जा भीड़ा। रेडबर्ड एविएशन का यह विमान सुकतरा एयरस्ट्रिप पर लैंडिंग कर रहा था। तभी 33 केवी हाई वोल्टेज बिजली लाइन से टक्कर हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन इंस्ट्रक्टर पायलट और ट्रेनी पायलट बाल-बाल बच निकले। स्थानीय लोगों ने बताया कि, उड़ान के दौरान अचानक विमान की ऊंचाई कम हो गई। कुछ ही पलों में पंख हाई वोल्टेज तारों से रगड़ खा गए, जिससे तेज धमाका और चिंगारियां निकलीं। टक्कर की तीव्रता से बिजली का तार टूट गया।

ग्रामीणों की मदद से बची पायलटों की जान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, ग्रामीणों ने तुरंत विमान से दोनों पायलटों को सुरक्षित निकाला। दोनों पायलटों को मामूली चोटें आईं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल घटना की जांच शुरू की गई है, वहीं बिजली मरम्मत का काम भी जारी है, ताकि गांवों में बिजली पहुंच सके। प्रशासन और पुलिस टीमें भी फौरन घटनास्थल पर पहुंचीं थी। जिसके बाद एसपी सुनील मेहता ने कहा कि बिजली कर्मियों, ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर घायलों को बचाया। बिजली विभाग ने क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत शुरू कर दी है। अधिकारियों ने हादसे के कारणों और सुरक्षा प्रोटोकॉल की जांच का भरोसा दिलाया है।   

Advertisement

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप को लेकर सूर्यकुमार का बड़ा दावा,'कहा- कोई भी टूर्नामेंट...

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 8 December 2025 at 23:04 IST