अपडेटेड 3 April 2025 at 13:57 IST
थोड़ा तो चलता है जी...सीने पर बैठ पति की कुटाई करने वाली पत्नी का तलाक से इनकार, प्यार की जगह पैसे की डिमांड; MP अजब है!
अब महिला ने पति से माफी मांगी है। उसका कहना है कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी। पति ने एफआईआर दर्ज कराया तो पत्नी बोलने लगी मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं।
- भारत
- 3 min read

मध्य प्रदेश के सतना से घरेलू हिंसा का वीडियो सामने आया था। यहां एक पत्नी ने लोको पायलट पति को बेरहमी से पीटा। साथ में महिला की मां और भाई थे जो वहीं खड़े होकर तमाशा देख रहे थे। महिला के पति ने हिडन कैमरे में इस घटना को कैद कर लिया और पुलिस के सामने पेश कर न्याय की मांग की है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अब इस पूरे मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। अब महिला ने पति से माफी मांगी है।
उसका कहना है कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी। पति ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया तो पति के सीने पर चढ़कर पीटने वाली पत्नी बोलने लगी मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं, थोड़ा बहुत तो चलता रहता है। मैं तलाक नहीं चाहती। जानकारी के मुताबिक पुलिस को दिए लिखित शिकायत पीड़ित पति लोकेश माझी ने बताया कि उनकी शादी जून 2023 में हर्षिता रैकवार से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी और उसके परिवार वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। कई बार पत्नी ने झूठे मुकदमे की धमकी दी और मारपीट की।
अब पत्नी बोली- कभी नहीं करुंगी ऐसी गलती
इस मामले में सतना पुलिस ने आरोपी परिवार के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में भेजा। अदालत ने आरोपियों को 7 अप्रैल को पेश होने के आदेश दिए हैं। वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद हर्षिता का बयान भी सामने आया है। उसने कहा कि पति ने मुझे उल्टा सीधा बोल दिया था। बस इसी बात पर हम दोनों में बहस हो गई थी।
फिर मैंने अपना मंगलसूत्र मांगा तो उन्होंने कहा उनके पास नहीं है। गलती से मेरा हाथ पति पर उठ गया। मैं तो अपने पति को बहुत प्यार करती हूं। इसके अलावा हर्षिता ने कहा- मैं अपने पति से तलाक नहीं चाहती। सबके सामने हाथ जोड़कर पैर पकड़कर माफी मांग रही हूं। आगे से कभी ऐसी गलती नहीं होगी।
Advertisement
पति ने लगाया पैसे मांगने का आरोप
12 मार्च को बहस के बाद शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई। हर्षिता लोकेश के ऊपर बैठकर उसे पीटने लगी। वह गुहार लगाता रहा लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। लेकिन ये पूरी वारदात घर में एक कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इन वीडियो में साफ दिख रहा था कि उसकी पत्नी, साले और सास उस पर हमला कर रहे हैं और जबरदस्ती पैसे मांग रहे हैं। इसके बाद लोकेश ने सतना सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई।
Advertisement
लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। हर्षिता उसे धमकाने लगी, मैं आत्महत्या कर लूंगी, तुम्हारे पूरे परिवार को फंसवा दूंगी। अपने माता-पिता से एक साल से न मिल पाने वाले लोकेश को अब अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता सताने लगी। आखिरकार, उसने पन्ना एसपी ऑफिस में एक आवेदन दिया कि अगर उसकी पत्नी अजयगढ़ जाकर कोई आत्मघाती कदम उठाती है, तो उसके परिवार को बचाया जाए।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 3 April 2025 at 13:57 IST