अपडेटेड 21 November 2025 at 18:38 IST
VIDEO: 'चप्पल उठाकर दे दनादन...',पत्नी ने थाने में घुसकर ASI पति की कर दी कुटाई, प्रेमिका के साथ पकड़ा गया तो हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
MP के सतना में पुलिस चौकी के भीतर ASI पति को पत्नी ने चप्पलों से पीटा है। इस दौरान वहां खड़े सभी पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे। जाने क्या है मामला?
- भारत
- 2 min read
MP News: सतना में जिला अस्पताल परिसर के पुलिस चौकी में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां ASI रामायण सिंह को उनकी पत्नी अनीता सिंह ने कथित प्रेमिका के साथ रंगे‑राहों पकड़ लिया। गुस्से में आगबबूला अनीता ने चौकी के भीतर ही पति पर चप्पलों की बरसात कर दी। इस दौरान चौकी में मौजूद बाकी पुलिसकर्मी बीच‑बचाव करने के बजाय सिर्फ तमाशबीन बनकर देखते रहे ।
हाथापाई के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर सिटी कोतवाली भेज दिया। सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ASI रामायण सिंह के खिलाफ उनके परिवार ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि, 'घटना का वीडियो हमारे संज्ञान में आया है और दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है'।
बेटे ने ASI पिता को दूसरी महिला के साथ पकड़ा
अनीता सिंह ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पिछले कई महीनों से घर नहीं आए और घर का खर्च नहीं दे रहे थे। उनका बेटा प्रतीक सिंह ने भी इस घटना का खुलासा किया। प्रतीक ने बताया कि वह अपनी मां के साथ बाजार में था, तभी उसने पिता को एक दूसरी महिला और बच्चे के साथ कार में देखा और पीछा करके उन्हें रोक लिया ।
मामले को लेकर बनी विशेष टीम
पुलिस विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष जांच टीम गठित की। जांच में वीडियो फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड और गवाहों के बयान शामिल किए जाएंगे। सीएसपी ने आश्वासन दिया कि कानून के तहत सभी दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। सतना की ये घटना पुलिस बल की पेशेवर छवि पर सवाल खड़े करती है। जबकि व्यक्तिगत पारिवारिक विवादों को सुलझाने के लिए कानूनी मार्ग उपलब्ध हैं, सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हिंसा निंदनीय है। भारतीय पुलिस को ऐसी स्थितियों में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 21 November 2025 at 18:35 IST