अपडेटेड 9 January 2026 at 15:14 IST

MP: इंदौर में कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे बाला बच्चन की बेटी की सड़क हादसे में मौत, बेकाबू नेक्सॉन कार ट्रक में घुसी, 3 की मौके पर मौत

तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के बायपास पर रालामंडल के पास शुक्रवार तड़के सुबह करीब 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार नेक्सन कार ने पीछे से एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी की मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
Indore Road Accident
Indore Road Accident | Image: X

मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के बायपास पर रालामंडल एक तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच जोरदार भीड़त हुई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी और कांग्रेस प्रवक्ता के बेटे की भी मौत की जानकारी मिल रही है।

तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के बायपास पर रालामंडल के पास शुक्रवार तड़के सुबह करीब 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार नेक्सन कार ने पीछे से एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगल हिस्सा ट्रक में जा घुसा। टक्कर के बाद कार के परखज्जे उड़ गए। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है।

हादसे में पूर्व गृह मंत्री की बेटी की मौत

टक्कर कितनी जोरदार थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार के अंदर से सभी को निकालने के लिए बचाव दल को गैस कटर से आगे का हिस्से काटा पड़ा। जानकारी मिल रही है कि इस हादसे में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल और मनसिंधु की मौत हो गई है। वहीं, कार में सवार चौथी सदस्य अनुष्का गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं। अनुष्का को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे सभी

पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कार सवार सभी एक फॉर्म हाउस में प्रखर कासलीवाल के जन्मदिन की पार्टी मनाने के बाद इंदौर लौट रहे थे। कार प्रखर कासलीवाल चला रहे थे। कार के अंदर से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं, जिससे नशे की हालत में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने और नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है। मृतक और घायल सभी इंदौर के प्रतिष्ठित परिवारों से हैं। हादसे को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। 
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अयप्पा भक्तों को लेकर जा रही वैन ने खड़ी लॉरी में मारी टक्कर, 4 की मौत

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 January 2026 at 15:14 IST