अपडेटेड 17 November 2024 at 19:07 IST
MP: चूने से बनी लाइन पर कैटवॉक... रतलाम पुलिस ने पियक्कड़ों को पकड़ने का निकाला अनोखा तरीका, VIDEO
पुलिस के पास ड्रिंक एंड ड्राइव चेक करने के लिए "ब्रीथ एनालाइजर" नहीं था तो एक लाइन में लगाकर लोगों से कैटवॉक कराई।
- भारत
- 2 min read
Ratlam Viral Video: मध्य प्रदेश पुलिस अपने एक अजब-गजब कारनामे की वजह से सुर्खियों में है। एमपी पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव चेक करने का इससे नायब तरीका निकाला है, जिसके बारे में जान हर कोई चौंक गया है।
पुलिस के पास ड्रिंक एंड ड्राइव चेक करने के लिए "ब्रीथ एनालाइजर" नहीं था तो एक लाइन में लगाकर लोगों से कैटवॉक कराई।
टेस्ट करने का निकाला अनोखा तरीका
मामला मध्य प्रदेश के रतलाम का है। यहां शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को पकड़ने के लिए लोगों को चूना की लाइन में लगाकर टेस्ट किया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को एक सीधी लाइन पर चलवाया और जो लड़खाया उसका चालान काट दिया।
रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर मावता चौकी प्रभारी शरीफ खान ने जिले में अनोखी पहल चलाई। इस दौरान लोगों को सड़क पर सफेद चूने से लाइन बनाकर उस पर चलाया गया। जो कोई भी इस दौरान सही से नहीं चला, उस पर तुरंत कारवाई की गई। वहीं उनका मेडिकल भी करवाया गया।
Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो
सोशल मीडिया पर इसके वीडियोज भी खूब वायरल हो रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से चूने की लाइनें बनी हैं और उस पर चलते हुए नजर आ रहे हैं।
मावता चौकी प्रभारी शरीफ खान ने बताया कि जो शराब पीकर वाहन चलाते हैं। शराब पीने वालों की टेस्टिंग की गई। लाइन पर जो सही चल रहा है, तो उससे पता लगाया कि उसने शराब पी है या नहीं। उसके बाद मेडिकल टेस्ट भी कराया गया। ये शराब चेक करने की एक परंपरा है। ये अभियान लोगों में एक जागरूकता के लिए चलाया गया, कि वह शराब पीकर रोड पर न चलें, वाहन न चलाएं और सार्वजनिक स्थान पर शराब न पिएं।
Advertisement
सफेद चुने की लाइन देखकर लोगों को ऐसा लग रहा था कि यह कोई खेल चल रहा हो। इस अनोखी पहल से क्षेत्र में शराबियों में हड़कंप मच गया। इस गजब तरीके से ड्रिंक एंड ड्राइव की चेकिंग करने के साथ ही वाहन चेकिंग भी की गई और शराब पीकर वाहन चलाने को लेकर हिदायत दी गई।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 17 November 2024 at 19:07 IST