Published 14:18 IST, October 4th 2024
मध्यप्रदेश: रतलाम में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के 12 घंटे बाद रेल यातायात बहाल
पश्चिमी रेलवे के रतलाम डिवीजन में पेट्रोलियम उत्पादों से भरी एक मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतरने के 12 घंटे बाद रेलगाड़ियों की आवाजाही शुक्रवार को बहाल कर दी गई।अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे रेल यातायात बहाल कर दिया गया।
पश्चिमी रेलवे के रतलाम डिवीजन में पेट्रोलियम उत्पादों से भरी एक मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतरने के 12 घंटे बाद रेलगाड़ियों की आवाजाही शुक्रवार को बहाल कर दी गई। अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे रेल यातायात बहाल कर दिया गया। मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात बाधित हो गया था और 14 से 15 ट्रेनों के समय पर असर पड़ा था।
दिल्ली-मुंबई रूट पर रेलवे यार्ड के पास बृहस्पतिवार रात पेट्रोलियम उत्पादों से भरी एक मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए था। अधिकारियों के अनुसार, वैगन राजकोट से भोपाल के पास बकानिया-भौरी जा रहे थे, लेकिन रात 10 बजे रतलाम रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूर ई केबिन के पास पटरी से उतर गए।
जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रतलाम के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) रजनीश कुमार ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि उज्जैन और कोटा जाने वाली ट्रेनों के लिए डाउन लाइन पर यातायात बहाल कर दिया गया है।
Updated 14:18 IST, October 4th 2024