sb.scorecardresearch

Published 11:19 IST, August 23rd 2024

MP: इंदौर में रिजॉर्ट की निर्माणाधीन ‘कॉटेज’ की छत गिरी, 5 मजदूर मलबे में दबे

MP: इंदौर में रिजॉर्ट की निर्माणाधीन ‘कॉटेज’ की छत गिरने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में पांच मजदूर मलबे में दब गए हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Building Collapse
प्रतीकात्मत तस्वीर | Image: Freepik

Madhya Pradesh news: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में शुक्रवार को एक रिजॉर्ट की निर्माणाधीन ‘कॉटेज’ की सीमेंट की छत गिरने से कम से कम पांच मजदूर मलबे में दब गए। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर चोरल क्षेत्र में बन रहे एक रिजॉर्ट की निर्माणाधीन ‘कॉटेज’ की सीमेंट की छत गिर गई है। 

ये भी पढ़ें: US उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की स्वीकार

उन्होंने बताया कि, ‘‘रिजॉर्ट के चौकीदार की प्राथमिक सूचना के मुताबिक इस हादसे में कम से कम पांच मजदूर मलबे में दब गए हैं।’’ 

चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। 

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में बढ़त के बाद गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी इतने अंकों पर

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:25 IST, August 23rd 2024