अपडेटेड 7 August 2025 at 15:33 IST

MP: रतलाम में दादी के सामने 2 साल के बच्चे पर नाबालिग ने चढ़ाई कार, रोंगटे खड़े कर देना वाला VIDEO VIRAL

मध्य प्रदेश के रतलाम में नाबालिग की एक गलती की वजह से दो साल के मासूम की जान चली गई। नाबालिग ने कार से मासूम बच्चे को रौंद दिया। घटना का वीडियो अब सामने आया है।

Follow : Google News Icon  

मध्य प्रदेश के रतलाम से एक दिल दहला देने वाली घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। यहां एक नाबालिग ने मासूम को कार से रौंद दिया। यह दर्दनाक हादसा बच्चे की दादी की आखों के सामने हुआ। घटना के तुरंत बाद मासूम को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की मौत पहले ही हो चुकी है। घटना को जो CCTV सामने आया है, उसे देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित अलकापुरी में दो दिन पहले हुए दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। अब यह तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देख किसी के भी आंखों से आंसू आ जाए। मात्र दो साल के मासूम की इतनी दर्दनाक मौत हर किसी को झकझोर दे रहा है। नाबालिग की गलती की वजह से बच्ची की जान चली गई।

कार को काबू नहीं कर पाया नाबालिग

घटना सोमवार सुबह की है जब ऋषिक घर के बाहर खेल रहा था। कुछ ही पल पहले वह दादी की गोद में था,लेकिन पूजा की थाली रखने के लिए दादी ने जैसे ही उसे नीचे उतारा, बच्चा अचानक दौड़ता हुआ बाहर निकल गया और उसी वक्त गली से गुजर रही कार ने उसे टक्कर मार दी। मासूम ऋषिक की मौके पर ही मौत हो गई। कार 16 साल का एक नाबालिग चला रहा था।

मासूम को कुचलते हुए बढ़ा दी कार

जिस कार से हादसा हुआ उसे पास ही किराए के मकान में रहने वाला नाबालिग चला रहा था। उसके पिता गांव से सबुह ही बेटे से मिलने कार लेकर आए थे। बेटा उनसे कार लेकर एक राउंड लगाने के लिए निकाला था, तभी ये हादसा हो गया। पुलिस ने नाबालिग और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं CCTV फुटेज सामने आने के बाद घटना को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है। परिजन अब न्याय की मांग कर रहे हैं। मासूम जुड़वां भाइयों में से एक था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: दहेज की मांग पूरी न होने पर हैवान बना पति, बेरहमी से की पत्नी से मारपीट

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 7 August 2025 at 15:27 IST