अपडेटेड 18 February 2024 at 22:37 IST
MP Politics: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा खुलासा, कहा- 'कमलनाथ ने मुझे बताया...'
MP Politics: कमलनाथ ने मुझे बताया कि वह कहीं नहीं जा रहे- जीतू पटवारी का दावा
- भारत
- 2 min read

MP Politics: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार शाम को कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए दावा किया पार्टी के वरिष्ठ नेता ने उनसे कहा है कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं।
पटवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘भाजपा मीडिया का दुरुपयोग करती है तथा एक व्यक्ति की ईमानदारी पर सवाल उठाती है और यह बात सामने आ गयी है। मेरी कमलनाथ जी से बात हुई और उन्होंने मुझसे कहा कि मीडिया में आ रही खबरें एक साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि वह कांग्रेसी हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे।’’
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘गांधी परिवार के साथ उनका रिश्ता अटल है। वह कांग्रेस की विचारधारा के साथ रहे हैं और अंत तक उसी के साथ रहेंगे। उन्होंने मुझसे यही कहा है।’’ यह पूछे जाने पर कि कमलनाथ स्वयं अपना पक्ष क्यों नहीं रख रहे हैं, पटवारी ने कहा कि मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री सही समय पर बोलेंगे। उन्होंने दावा किया, 'मैंने जो कहा वह उनके ही हवाले से था।'
कमलनाथ और छिंदवाड़ा सीट से उनके सांसद बेटे नकुल नाथ शनिवार दोपहर राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। नकुल नाथ ने सोशल मीडिया पर अपने परिचय से ‘कांग्रेस’ हटा दिया है। कमलनाथ के प्रति वफादार मध्य प्रदेश के लगभग आधा दर्जन विधायक रविवार को दिल्ली पहुंचे, जिससे यह अटकलें तेज हो गई हैं कि पिता-पुत्र सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं। हालांकि मप्र की राजधानी भोपाल में कमलनाथ के सहयोगी दिग्विजय सिंह ने भरोसा जताया है कि उनके ‘पुराने मित्र’ उस पार्टी को नहीं छोड़ेंगे जिसके साथ उन्होंने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया।
Advertisement
यह भी पढ़ें- MP Politics: कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच उनके समर्थक विधायक दिल्ली पहुंचे - Republic Bharat
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 February 2024 at 22:37 IST