अपडेटेड 11 February 2025 at 16:28 IST
MP News: प्रयागराज से लौट रहे टेंपो ट्रैवलर की ट्रक से टक्कर, 7 लोगों की मौके पर ही मौत, 2 घायल; तेलंगाना के रहने वाले थे सभी
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है यहां प्रयागराज से वापस आ रहा ट्रेपो ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
- भारत
- 3 min read

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है यहां प्रयागराज से वापस आ रहा टेंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसएसपी जबलपुर, सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आंध्र प्रदेश के रहने वाले नौ लोग एक टेंपो ट्रैवलर से प्रयागराज से वापस लौट रहे थे। जबलपुर से कटनी की तरफ एक ट्रक आ रहा था, थाना सिहोरा मोहल्ला बरगी ग्राम का इलाका है, जहां पर ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरी साइड के रोड पर चला गया और वहां पर टेंपो का ट्रक वाले को समझ ही नहीं आया और बहुत तेजी से बढ़ गया, जिसमें टेंपो ट्रैवलर में बैठे हुए सात लोगों की मौत हो गई दो और लोग जो घायल हुए हैं। उन्हें मेडिकल रेफर किया गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरे लेने पर चले जाने से दुर्घटना होती प्रतीत हो रही है।
प्रयागराज से लौट रहे टेंपो ट्रैवलर की ट्रक से टक्कर, 7 लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि ट्रक में कुछ मार्बल का पाउडर था, हैंग पाउडर है, उसको ग्रामीणों की मदद से उन बोरियों को अलग कराया है। फिर क्रेन की मदद से ट्रक को अलग किया और जो टेंपो ट्रैवलर में फंसे हुए लोग थे उनको रेस्क्यू करके बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल भिजवाया और जो मृत लोग हैं उनको ससम्मान अस्पताल पहुंचाया गया है। पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम किया जा रहा है, परिजनों से फोन पर संपर्क हो गया है। वह लोग वहां से चल दिए हैं और 10-15 घंटे के भीतर यहां आ जाएंगे। उसके बाद पोस्टमार्टम के पश्चात डेड बॉडी उनको सौंप दी जाएगी।
Advertisement
अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में पहुंचा ट्रक
एसएसपी जबलपुर ने बताया कि यह थाना सिहोरा से 7 किलोमीटर कटनी की ओर तरफ से जब हम आते हैं तो मोहल्ला बरगी ग्राम की यह नहर है। ट्रक जबलपुर से कटनी की तरफ जा रहा था और टेंपो कटनी से जबलपुर की तरफ जा रहा था। नहर के पास ट्रक के अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा में आ जाने के कारण टेंपो ट्रैवलर वाले को ज्ञात ही नहीं था कि उसकी लेने में विपरीत दिशा से कोई गाड़ी आ सकती है और बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से ट्रक सामने आ गया और ब्रेक भी नहीं लग पाया और सीधे जा भिड़ा, जिस घटना होती लग रही है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 11 February 2025 at 16:28 IST