अपडेटेड 2 January 2024 at 23:16 IST

'26 जनवरी को स्कूल बम से उड़ा देंगे....', मध्य प्रदेश के खंडवा में मिली धमकी

मध्य प्रदेश के खंडवा में 26 जनवरी को स्कूल बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Follow : Google News Icon  
MP Khandwa Blast Threat
MP के खंडवा में स्कूल को मिली ब्लास्ट की धमकी | Image: Republic

(सत्यविजय सिंह)

MP School Bomb Blast Threat: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक स्कूल को धमकी भरी चिट्ठी मिली है। चिट्ठी में 26 जनवरी को जगह-जगह बम ब्लास्ट (School Gets Bomb Blast Threat) करने और प्रधानमंत्री को बम से उड़ाने की बात लिखी है। इसमें आतंकी संगठन ISIS का भी जिक्र है। चिट्ठी 28 दिसंबर को मिली थी। मामला आज सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबर में आगे पढ़ें:

  • 26 जनवरी को धमाके की चिट्ठी
  • स्कूल के गेट में फंसी मिली चिट्ठी
  • पुलिस कर रही मामले की जांच

खालवा के पटाजन हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य सुनील जैन ने बताया कि 28 दिसंबर की सुबह स्कूल स्टाफ ने मेन गेट खोला तो एक चिट्ठी फंसी मिली थी। स्टाफ ने मुझे लाकर दी। मैंने चिट्ठी को देखा तो सबसे पहले 'अल्लाह हू अकबर' लिखा था। मैंने चिट्ठी पढ़े बिना पुलिस को सूचना दी। पुलिस आई और चिट्ठी ले गई। इसके बाद पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी। बताया जा रहा है कि और भी स्कूलों में इस तरह की चिट्ठी पहुंची है, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Advertisement

इस चिट्ठी को हल्के में मत लेना…अल्लाह हू अकबर

चिट्ठी में आतंकी संगठन ISIS का जिक्र भी किया गया है। चिट्ठी में लिखा है- “पाकिस्तान जिंदाबाद, अल्लाह हू अकबर। इस चिट्ठी को हल्के में मत लेना। 26 जनवरी को तुम लोग गणतंत्र दिवस मनाओगे और हम स्कूल को बम से उड़ा देंगे। खंडवा के आनंद नगर, माता चौक, रामनगर, बुधवारा बाजार, बस स्टैंड सहित कई जगह विस्फोट करेंगे। हमारा मकसद दिल्ली छुड़ाना है, जिसके लिए हम कत्लेआम करेंगे। हम प्रधानमंत्री को भी उड़ा देंगे। स्कूलों में जो टीचर और छात्र मरेंगे, उसकी जिम्मेदारी ISIS लेगा। फिर पूरा भारत हमारा होगा।” चिट्ठी के आखिरी में 8 राज्यों में 26 जनवरी के दिन विस्फोट करवाने की बात लिखी है। दिल्ली में 30 जनवरी की तारीख दी गई।

जांच में जुटी पुलिस 

एडिशनल एसपी ग्रामीण राजेश रघुवंशी ने बताया, 'स्कूल को धमकी भरा पत्र मिलने की जानकारी सामने आई है। मैंने स्थानीय पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं।' खालवा टीआई ओमेश मार्को ने बताया कि पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर यह किसी की शरारत लग रही है।

Advertisement

चिट्ठी में इन राज्यों का नाम शामिल

1 गुजरात 26/1/24
2 राजस्थान 26/1/24
3 मध्यप्रदेश 26/1/24
4 उत्तरप्रदेश 26/1/24
5 जम्मु कश्मीर 26/1/24
6 उत्तराखंड 26/1/24
7 महाराष्ट्र  26/1/24
8 दिल्ली 26/1/24

इसे भी पढ़ें: 12 साल की लड़की 34 हफ्ते से गर्भवती, HC ने खारिज की Abortion की याचिका, ये है वजह

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 2 January 2024 at 23:16 IST