अपडेटेड 1 December 2025 at 13:54 IST

MP: डैम में जेठ और बहू की लाश मिलने से मची सनसनी, दो दिन से दोनों थे लापता; अवैध संबंध में हत्या या सुसाइड?

एमपी के रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम सालेबर्डी में जेठ और बहू की लाश डैम में मिलने सनसनी मच गई। घरवालों ने बताया कि दोनों दो दिन से लापता थे। वहीं, ग्रामीणों ने दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात बताई है।

Follow : Google News Icon  
bodies of brother-in-law and daughter-in-law were found in a dam
डैम में मिली जेठ और बहू की लाश | Image: Representative

मध्य प्रदेश के सालेबर्डी में उस वक्त  वक्त सनसनी फैल गई जब येरवाटोला रोड स्थित एक डैम में जेठ और बहू की लाश साथ-साथ मिली। मिली जानकारी की मुताबिक दोनों दो दिन से लापता थे। परिजन उनकी तालाश हर जगह कर रहे थे। ग्रामीणों की नजर जब डैम में तैरती दो लाशों पर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस की दी। पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।

एमपी के रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम सालेबर्डी में रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब येरवाटोला रोड स्थित एक डेम से जेठ प्रकाश रहांगडाले (45) और उनकी बहू सीमा रहांगडाले (37) के शव बरामद किए गए। दोनों शनिवार शाम से लापता थे और परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, शव मिलने की सूचना मिलते ही रामपायली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकाला।

डैम में मिली जेठ और बहू की लाश

पुलिस ने बताया कि शवों के पास एक मोटरसाइकिल, दोनों के चप्पल और कीटनाशक दवा की खाली बोतल मिली है। दोनों शवों पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। तालाब में पानी भी बहुत कम था, जिससे डूबने की संभावना कम लग रही है। प्रथम दृष्टया जहर खाकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। मगर पुलिसपुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

महिला का नाम सीमा है और उसके पति का नाम अजय राहंगडाले। दोनों ग्राम सालेबर्डी के निवासी है। बताया जा रहा हैं कि महिला का जेठ के साथ प्रेम प्रसंग था। प्रकाश रहांगडाले जो महिला के जेठ थे, नल-जल मिशन के कार्य में सुपरवाइजर के तौर पर काम कर रहे थे। शनिवार शाम गांव के कुछ लोगों ने उन्हें येरवाटोला की ओर जाते देखा था। इसके बाद से दोनों का कोई सुराग नहीं मिला था। बात में दोनों की लाश डैम में मिली।

Advertisement

यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर बेफिक्र होकर रोमांस कर रहा था कपल, चलने लगी ट्रेन

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 1 December 2025 at 13:54 IST