अपडेटेड 23 July 2025 at 07:19 IST

MP: ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार कांवड़ियों को कुचलते हुए पलटी, 4 की मौत; कई घायल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बेकाबू कार ने दर्जन भर कांवड़ियों को रौंद डाला। हादसे में 4 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। हादसे के बाद कार चालक फरार है।

Follow : Google News Icon  
MP Accident
ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा | Image: ANI

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में चार कांवड़ियों की मौत हो गई है तो कई घायल हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। शीतला माता हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार कांवड़ियों को कुचलते हुए पलट गई। सभी कांवड़िए गंगा जल भरकर वापस अपने गांव लौट रहे थे।


ग्वालियर में मंगलवार देर रात एक बेकाबू कार ने दर्जन भर कांवड़ियों को रौंद डाला। हादसे में चार कांवड़ियों की मौत हो गई है, मृतकों के परिवार ने बताया कि कुल 13 लोग थे और सभी भदावना से जल भरकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। जलाभिषेक करने के लिए भदावना से कांवड़ भरकर सिड़ाना गांव जा रहे थे।घटना कंपू थाना क्षेत्र के शीतला माता रोड तिराहे के पास की है। कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

3 कांवड़ियों की मौके पर मौत

मुख्य पुलिस अधीक्षक हिना खान ने बताया, हमें सूचना मिली थी कि शीतला माता हाईवे पर एक हादसा हुआ है जिसमें कुछ कांवड़ यात्री एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को इलाज के लिए JH में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 1 व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जल भरकर गांव लौट रहे थे कांवड़िये

मृतकों के परिवार ने बताया कि कुल 13 लोग थे, जिनमें से 6 लोग घायल हुए और 4 की मौत हो गई। परिवार वालों ने बताया कि एक गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी और उसका टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे चल रहे कांवड़ यात्रियों से टकरा गई। हमें दुर्घटनास्थल पर गाड़ी मिली। गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। हमने मालिक की भी पहचान कर ली है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: शक्ल हू-ब-हू, आदतें भी एक जैसी...इस गांव में दो बहनों ने लिया पुनर्जन्‍म

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 23 July 2025 at 07:19 IST