अपडेटेड 26 March 2025 at 17:08 IST

MP: 'मिस यू बच्चा, बहुत याद आ रही है क्यों चले गए मुझे अकेला छोड़कर...', प्रेमी के गम में प्रेमिका ने दे दी जान, LIVE VIDEO

निकिता के जहर खाने के बाद जैसे ही उसके परिजनों को इसकी खबर मिली वो तुरंत बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने निकिता को मृत घोषित कर दिया।

Follow : Google News Icon  

MP Suicide Case: मध्य प्रदेश के धार जिले में एक 20 वर्षीय युवती ने 22 मार्च को सल्फास (गेहूं में मिलाया जाने वाला कीटनाशक) खाकर आत्महत्या कर ली। ये आत्महत्या इस वहज से सुर्खियों में छा गई है क्योंकि आत्महत्या करने वाली युवती निकिता ने जहर खाने का ये लाइव वीडियो बनाया था और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। इस आत्महत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग का मामला था। दरअसल पिछले सप्ताह से पहले 15 मार्च के दिन दीपक नामके एक शख्स ने भी इसी मोहल्ले में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। दीपक और निकिता दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। वहीं निकिता के परिजनों ने उसकी शादी किसी और लड़के से तय कर दी और फिर इसके बाद दीपक ने दुखी होकर आत्महत्या कर ली थी। अभी 15 दिन का समय भी नहीं बीता था कि निकिता ने भी लाइव वीडियो शेयर करते हुए सल्फास की गोलियां एक के बाद एक करके निगल ली और अपनी जान दे दी।


निकिता के जहर खाने के बाद जैसे ही उसके परिजनों को इसकी खबर मिली वो तुरंत बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने निकिता को मृत घोषित कर दिया और वहां पहुंची पुलिस ने निकिता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दरअसल इसके पहले निकिता के एक युवक के साथ कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। ये युवक निकिता का प्रेमी दीपक था जिसने 15 मार्च को आत्महत्या कर ली थी। वायरल फोटो में निकिता ने लिखा है, 'मिस यू बच्चा, बहुत याद आ रही है, क्यों चले गए मुझे अकेला छोड़कर?' दरअसल निकिता के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी जिसकी वजह से दीपक ने आत्महत्या कर लिया था। वहीं पुलिस ने कहा कि दोनों की आत्महत्या जांच का विषय है।

7 दिनों में लगातार दो आत्महत्या से इलाके में सनसनी

धार शहर के निहाल नगर में एक के बाद एक के बाद एक सप्ताह में ही दूसरी आत्महत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है। 15 मार्च को दीपक नामक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की थी उसके ठीक 7 दिन के बाद 22 मार्च को 20 वर्षीय निकिता पिता गणेश ने भी जहरीला पदार्थ सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। निकिता की आत्महत्या की खबर मिलते ही परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद निकिता का शव परिजनों को सौंप दिया गया।


प्रेमी जोड़े की फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

इस मामले में अब एक नया मोड़ तब सामने आ गया जब प्रमी और प्रेमिका की एक साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगीं। इन वायरल तस्वीरों ने भी प्रेमी जोड़े के आत्महत्या के पीछे की वजह पर कई तरह के सवाल खड़े कर रही है। वहीं प्रेमिका निकिता ने भी अपने सल्फास खाने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में निकिता एक के बाद एक करके सल्फास की गोलियां खाते हुए दिखाई दे रही है। इस पूरे मामले को लेकर नौगांव थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि निकिता का मोबाइल लॉक होने के कारण अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। पुलिस ने निकिता की कॉल डिटेल निकाल ली है और गहराई से जांच कर रही है कि आखिर इन दोनों आत्महत्याओं के पीछे क्या वजह थी। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Advertisement

फिल्मी कहानी से कम नहीं थी ये 'लव स्टोरी'

धार जिले के नौगांव में निहाल नगर कॉलोनी के रहने वाले दीपक और निकिता की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। दोनों ही एक दूसरे बेइंतहा प्यार करते थे। सामाजिक बाधाओं के चलते और जाति की दीवार ने दोनों प्रेमियों को एक नहीं होने दिया। गांव वालों ने बताया कि दीपक और निकिता ने कई बार अपने-अपने परिवार वालों को शादी के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन अलग-अलग जातियों से होने की वजह से दोनों परिवारों में शादी के लिए सहमति नहीं बन पाई। जब हर तरह से बात नहीं बनी तो दीपक ने 15 मार्च को जहर खाकर अपनी जान दे दी उसके बाद प्रेमिका निकिता पूरी तरह से टूट गई और उसने भी 22 मार्च को सल्फास की गोलियां खाकर अपनी जान दे दी।

यह भी पढ़ेंः औरेया की कातिल प्रगति के इश्क में मारा गया दिलीप, 4 साल तक प्यार चढ़ा परवान; कहानी में आया नया ट्विस्ट

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 17:08 IST