अपडेटेड 22 August 2025 at 19:48 IST

नकली इंस्पेक्टर बन युवती से दुष्कर्म, पहले दिया शादी का झांसा.. फिर ब्लैकमेलिंग; रीव पुलिस ने फिल्म अंदाज में दबोचा

पीड़िता की शिकायत पर रीवा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जाल बिछाया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से फर्जी आईडी, निजी दस्तावेज, प्लास्टिक की पिस्टल और चाकू बरामद किए गए।

Follow : Google News Icon  
Rewa Fake policeman
नकली इंस्पेक्टर बनकर घिनौना खेल | Image: Republic

सत्य विजय सिंह

MP Crime: मध्य प्रदेश की रीवा पुलिस ने एक शातिर अपराधी को फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर सोशल मीडिया पर एक युवती से दोस्ती की थी और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक खास रणनीति अपनाई और उसे देहरादून से बुलाया। जिसके बाद आरोपी पुलिस के जाल में फंस गया और वहीं पुलिन ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह पूरा मामला रीवा के सेमरिया थाना क्षेत्र का है। आरोपी का नाम अर्जुन कुमार है, जिसने सोशल मीडिया पर खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक युवती से दोस्ती की। शादी का वादा करके आरोपी ने पीड़िता को मिलने के लिए बुलाता था और उसके बाद युवती के साथ दुष्कर्म किया। अब जानते हैं कि आरोपी को कैसे पुलिस ने पकड़ा।

आरोपी ने निजी तस्वीरें चुरा ली थीं…

आरोपी ने युवती के फोन से उसकी कुछ निजी तस्वीरें चुरा ली थीं, जिनके जरिए वह उसे ब्लैकमेल करता था। जब युवती ने इसकी शिकायत रीवा पुलिस से की, तो टीम ने एक खास प्लान बनाया, उन्होंने आरोपी को मिलने के बहाने रीवा बुलाया।

आरोपी देहरादून से लगभग 1000 किलोमीटर का सफर तय कर रीवा पहुंचा, जिसके पुलिस ने जाल बिछाकर उसे धर दबोचा, हैरानी वाली बात यह थी कि आरोपी उस वक्त भी पुलिस की वर्दी पहने हुए था और उसके पास से एक प्लास्टिक की पिस्टल, एक चाकू और एक बाइक भी बरामद हुई। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में उमेश प्रजापति और उनके साथी शामिल थे। 

Advertisement

सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाली दोस्ती खतरनाक

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से न सिर्फ आरोपी पकड़ा गया, बल्कि युवती को न्याय मिला। पुलिस ने अपील की है कि लड़कियों को किसी पर भी आंखें बंद कर विश्वास करने से बचना चाहिए। आज कल सोशल मीडिया के माध्यम से जो मुलाकातें होती हैं, उसमें धोखा धड़ी की गुंजाइश ज्यादा होती है, ऐसे में किसी भी व्यक्ति को निजी बातें शेयर करने से बचें।  

यह भी पढ़ें : इस घरेलू नुस्खे से घर में जमाएं ऐसी दही, जिसे खाकर दिल हो जाएगा तृप्त

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 22 August 2025 at 19:48 IST