अपडेटेड 10 January 2024 at 21:39 IST
MP: शख्स ने कोर्ट ने महिला जज को भेजा जहर की पुड़िया वाला लिफाफा, मचा हड़कंप
कोर्ट में जहर भरा लिफाफा पहुंचने से पूरे न्यायालय में हड़कंप मच गया। पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
- भारत
- 2 min read

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश जिला न्यायालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पत्र के साथ जहर भरा लिफाफा कोर्ट में पहुंचा। जैसे ही महिला जज ने लिफाफे को खोला, वह हैरान रह गई। लिफाफे के साथ मिली चिट्ठी में न्याय न मिलने पर जान देने की बात कही गई थी। न्यायिक अधिकारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
खबर में आगे पढ़ें…
- कोर्ट में किसने भेजा जहर भरा लिफाफा?
- लिफाफा भेजने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- मामले को लेकर पुलिस ने क्या बताया?
डाक से शख्स ने भेजा लिफाफा
घटना मंगलवार (9 जनवरी) की है। रतलाम के जिला कोर्ट में एक शख्स ने रजिस्टर्ड डाक से महिला जज को जहर से भरा लिफाफा और पत्र भेज दिया। जानकारी के अनुसार जिला न्यायालय में पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड मुग्धा कुमार के न्यायालय में दोपहर डाक के द्वारा एक लिफाफा पहुंचा था। जब न्यायाधीश ने यह लिफाफा खोला तो इसमें एक पत्र और जहर की पुड़िया थी।
कोर्ट परिसर में मचा हड़कंप
कोर्ट में जहर भरा लिफाफा पहुंचने से पूरे न्यायालय में हड़कंप मच गया। इस दौरान मुग्धा कुमार के न्यायालय के सामने भारी भीड़ जमा हो गई। न्यायाधीश मुग्धा कुमार ने इस घटना की सूचना तत्काल जिला न्यायाधीश राकेश मोहन प्रधान को दी। सूचना मिलते ही जिला न्यायाधीश व अन्य वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी मुग्धा कुमार की कोर्ट में जा पहुंचे।
गिरफ्तार हुआ आरोपी
इस मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को भी दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव वारंगे समेत स्टेशन रोड थाना प्रभारी बी.आर. वर्मा फौरन ही मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने जहर की पुड़िया और पत्र को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी भी हो गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है।
Advertisement
मामले को लेकर एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि पुलिस ने पत्र भेजने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 326, 328 और 332 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। उसका नाम दशरथ शर्मा बताया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी के परिवारिक विवाद से जुड़ा कोई मामला न्यायालय में चल रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Goa: गला ऐसे दबाया..तरस भी न आया, 4 साल के बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कातिल मां की क्रूरता
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 10 January 2024 at 21:39 IST