अपडेटेड 17 February 2024 at 13:09 IST
MP: अकेले रहेंगे पर तेरे ही रहेंगे...मामी के इश्क में भांजे ने Valentine Day पर किया मामा का कत्ल
MP: इंदौर में रिश्तों को कलंकित कर देने वाला मामला सामले आया है। यहां मामी से अवैध संबंध में पागल भांजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मामा की हत्या कर दी।
- भारत
- 2 min read

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर में रिश्तों को कलंकित कर देने वाला मामला सामले आया है। यहां मामी से अवैध संबंध में पागल भांजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मामा की हत्या कर दी। खास बात ये है कि ये प्यार इकतरफा नहीं था, मामी भी भांजे के इश्क में थी। हत्या में उसने भी बराबर साथ दिया। हालांकि पुलिस ने हत्या के 12 घंटे के भीतर ही इस ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश कर दिया और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामी अभी भी फरार है।
जानकारी के मुताबिक मामला इंदौर के विदुर नगर इलाके का है। एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिस समय शव मिला तब एक्सीडेंट केस लग रहा था। डॉक्टर ने भी पोस्टमार्टम में एक्सीडेंट से मौत होना माना था। गुरुवार को पड़ताल शुरू की तो मामले का खुलासा हो गया। घटना के वक्त मृतक का 6 साल का बेटा घटनास्थल पर मौजूद था। उसने पुलिस को घटना के बारे में बताया, तब क्लियर होने लगा कि यह एक्सीडेंट नहीं मर्डर है।
मामी के प्यार में पागल था 22 साल का भांजा शुभम
पुलिस ने मृतक के रिश्तेदारों समेत उसके छह साल के बेटे से पूछताछ की। इस दौरान शक हुआ कि यह हादसा नहीं हत्या है। पूजा के 6 साल के बेटे ने बताया कि मां और पिता रुप सिंह के बीच हमेशा झगड़ा होता था। इसके बाद पुलिस ने पूजा का मोबाइल चेक किया इसमें पूजा ने शुभम को कई बार वीडियो कॉल किए थे। दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की और उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हत्या के सभी अपने-अपने घर चले गए थे और खाटू श्याम जाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement
हत्या से पहले इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
वहीं मुख्य आरोपी शुभम ने हत्या से पहले अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में लिखा कि 'मेरा इश्क औरों जैसा नहीं है, अकेले रहेंगे पर तेरे ही रहेंगे।'
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 17 February 2024 at 12:21 IST