sb.scorecardresearch

Published 23:54 IST, September 17th 2024

मध्यप्रदेश: ईद पर जुलूस के दौरान फिलस्तीनी झंडा लहराने के लिए तीन लोग गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान कथित तौर पर फिलस्तीनी झंडा लहराने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार और एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया गया।

Follow: Google News Icon
  • share
Palestinian Flag Controversy
फिलिस्तीनि झंडा | Image: Republic

मध्यप्रदेश के बालाघाट शहर में ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान कथित तौर पर फलस्तीनी झंडा लहराने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार और एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि ये लोग सोशल मीडिया रील और इंस्टाग्राम वीडियो से प्रेरित थे, जिसमें कथित तौर पर फलस्तीनी झंडे का महिमामंडन किया गया था।

बालाघाट के पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया, “सोमवार को ईद के मौके पर जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने फलस्तीनी झंडे लहराए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और वीडियो के आधार पर कुछ व्यक्तियों की पहचान की।”

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारियां भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 197 (2) के तहत की गईं।

सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शाकिब खान (25), तौहीब बेग (20) और सोहेल (18) के रूप में हुई है और एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि ये सभी राजा नगर इलाके के रहने वाले हैं।

पुलिस फलस्तीन के झंडे के स्रोत की जांच कर रही है और यह भी पता लगा रही है कि क्या इसमें कोई सुनियोजित साजिश या किसी संगठन की संलिप्तता तो नहीं है।

पुलिस अधिकारी ने बताया, “ये लोग इंस्टाग्राम पर कुछ लोगों द्वारा फलस्तीन के झंडे को लहराने और उसका महिमामंडन करने वाले वीडियो से प्रेरित थे। उन्होंने एक महिला (दर्जी) को गुमराह करके उससे झंडा तैयार करवाया था।”

Updated 23:54 IST, September 17th 2024