अपडेटेड 24 October 2025 at 00:01 IST
मध्य प्रदेश के निवाड़ी में सरपंच पति की दादागिरी, बुजुर्ग महिला को सड़क पर पीटा; वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने की कार्रवाई
Niwari News: पीड़िता के मुताबिक, घटना के दौरान गांव के ही भान सिंह बुंदेला और प्रेमचंद साहू मौके पर मौजूद थे। जाते-जाते आरोपी ने धमकी भी दी — “आज छोड़ दिया, लेकिन अगर रिपोर्ट की तो जान से मार दूंगा।”
- भारत
- 2 min read

Niwari News: प्रधानमंत्री आवास योजना का हक मांगना एक बुजुर्ग दलित महिला को इतना भारी पड़ गया कि उसे बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा गया। यह दिल दहला देने वाली घटना मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मनेथा की है। जी हां, यहां 74 वर्षीय शांति अहिरवार के साथ सरपंच के पति राजकुमार साहू ने बर्बरता की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला 10 सितंबर 2025 की शाम लगभग 6:30 बजे का है। शांति अहिरवार अपने प्रधानमंत्री आवास योजना के हक को लेकर सरपंच के पति राजकुमार साहू से मिलने गई थीं। उन्होंने सवाल किया कि “मेरा प्रधानमंत्री आवास अब तक क्यों नहीं बनवाया गया?” बस इतना पूछना था कि आरोपी राजकुमार साहू आग-बबूला हो गया। उसने गालियां दीं, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और महिला को जमीन पर पटककर लात-घूंसों से पीट दिया।
आज छोड़ दिया, लेकिन अगर रिपोर्ट की तो जान से मार दूंगा - आरोपी
पीड़िता के मुताबिक, घटना के दौरान गांव के ही भान सिंह बुंदेला और प्रेमचंद साहू मौके पर मौजूद थे। जाते-जाते आरोपी ने धमकी भी दी — “आज छोड़ दिया, लेकिन अगर रिपोर्ट की तो जान से मार दूंगा।” भयभीत शांति अहिरवार किसी तरह घर पहुंचीं और पति गोरेलाल व बेटे हरपाल को घटना बताई। गरीबी और मजदूरी के कारण वे तत्काल थाने नहीं जा सकीं, परंतु अगले दिन 11 सितंबर को पुलिस चौकी चोमों और एसडीओपी पृथ्वीपुर को लिखित शिकायत दी। इसके बाद 16 सितंबर को उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया को भी पत्र सौंपा।
दोषी को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा - पुलिस अधीक्ष
हालांकि प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई तब तेज हुई, जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग महिला सड़क पर गिरी हुई हैं और आरोपी उन्हें पीट रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया ने तत्काल संज्ञान लिया और कहा — “दलित महिला के साथ मारपीट और जातिसूचक गालियों का मामला अत्यंत गंभीर है, दोषी को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।”
Advertisement
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सरपंच पति राजकुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें - UP: नीले ड्रम वाली मुस्कान रस्तोगी को मिल गया 'भाई', मेरठ जेल में भाई दूज पर इस बड़े अधिकारी को लगाया तिलक
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 24 October 2025 at 00:00 IST