अपडेटेड 19 April 2024 at 16:04 IST
रेप कर जख्मों पर लगाई मिर्च, चिखी तो होंठ पर डाल दिया फेवीक्विक; युवती ने सुनाई अयान खान की हैवानियत
मध्य प्रदेश के गुना में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली युवती को बंधक बनाकर उसे बेल्ट और पानी की पाइप से पीटा।
- भारत
- 2 min read

मध्य प्रदेश के गुना में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली युवती को बंधक बनाकर उसे बेल्ट और पानी की पाइप से पीटा। उसकी हैवानियत यहीं खत्म नहीं हुई। उसने युवती के जख्मों पर मिर्च लगा दी। जब वो चिल्लाई तो होंठ पर फेवीक्विक डाल दिया। बीते दिन किसी तरह वो युवक के चुंगल से निकलकर घर पहुंची। युवती की आंखें और मुंह लहुलूहान थी। पीडि़ता की मां ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार शहर के नानाखेड़ी क्षेत्र में 23 वर्षीय युवती ने पुलिस में शिकायत की है। उसने बताया कि पड़ोसी अयान खान द्वारा पिछले एक माह से बंधक बनाकर जमकर मारपीट की जा रही थी। आरोपी उसे अपने साथ जबरन शादी करने एवं जमीन-जायदाद अपने नाम करने का दबाव बनाता था। पीड़िता के परिवार में वह और उसकी मां है। पिछले एक माह से आरोपी अपने पीछे वाले कमरे में उसे बंधक बनाकर रोजाना बेल्ट और पानी की पाइप से मारपीट करता था।
गत सुबह आरोपी द्वारा बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान उसकी आंखों, मुंह एवं शरीर के अन्य हिस्सों में फेवीक्विक डाल दी। इसके बाद युवती की हालत बिगड़ गई। इस दौरान वह किसी तरह युवक के चंगुल से भागकर अपनी मां के पास पहुंची। मां उसे पुलिस के पास लेकर पहुंची। यहां उसकी गंभीर हालत देखकर तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
युवती के साथ अयान खान ने की जबरदस्ती, कैद कर रखा
Advertisement
युवती ने पुलिस को बताया कि अयान ने उसके साथ जबरदस्ती भी की। उसने मुझे एक महीने अपने घर कैद करके रखा। वह न तो बाहर आने देता और न किसी से बात करने देता। कहता है कि अपनी मां से कहो कि मकान मेरे नाम कर दें। मैं किसी तरह अपने घर आई। मेरे पूरे शरीर में चोट आई है। दोनों आंखों में सूजन है। दर्द होने पर चिल्लाई तो होंठ पर फेवीक्विक डाल दिया । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 19 April 2024 at 15:17 IST