अपडेटेड 31 July 2024 at 13:39 IST

Madhya Pradesh: CM ने बोरवेल में गिरने से बच्ची की मौत मामले में दो अधिकारियों को किया निलंबित

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बोरवेल में गिरने से बच्ची की मौत के मामले में दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
CM Mohan Yadav
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव | Image: Ani

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि उन्होंने सिंगरौली जिले में खुले बोरवेल में गिरने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत के मामले में दो अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि सोमवार शाम को यह बच्ची खेलते समय बोरवेल में गिर गई थी और साढ़े पांच घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारियों ने पहले बताया था कि बोरवेल 250 फुट से अधिक गहरा था और बच्ची 25 फुट की गहराई पर फंस गई थी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर जनपद पंचायत चितरंगी के एक गांव में खुले बोरवेल में गिरने से बच्ची की मौत हो गई।

Advertisement

उन्होंने कहा, "खुले बोरवेल और ट्यूबवेल के सत्यापन प्रमाण पत्र में लापरवाही बरतने के कारण सिंगरौली जिले में पदस्थ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री (इंजीनियर) और तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत चितरंगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।"

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया गया है कि भविष्य में ऐसी अप्रिय घटना दोबारा न हो।

Advertisement

मृतक बच्ची की पहचान पिंटू साहू की बेटी सौम्या के रूप में हुई है। वह खेत में खेलते समय बोरवेल में गिर गई थी।

ये भी पढ़ें: सिर दर्द को न करें इग्नोर, हो सकता है माइग्रेन का इशारा; जानिए इसके लक्षण और बचाव के घरेलू उपाय

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 31 July 2024 at 13:39 IST