अपडेटेड 25 February 2025 at 23:31 IST

MP: इंदौर में युवती ने प्रमी को उतारा मौत के घाट फिर खुद ही पहुंची थाने... दुपट्टे से गला घोंटकर दिया वारदात को अंजाम

इंदौर के भवरकुआ थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी, उसके बाद खुद ही थाने पहुंच गई और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
19-year-old Indian origin found dead in Ohio
प्रमी को उतारा मौत के घाट | Image: Unsplash / Representative

इंदौर के भवरकुआ थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी, उसके बाद खुद ही थाने पहुंच गई और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। मामला इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, कि भंवर कुवा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी संस्कार का गला दबाया और उसे मौत के घाट उतार दिया इसके बाद खुद ही थाने पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी पुलिस कर्मियों को दी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम क लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचाया।

एसीपी देवेंद्र धुर्वे के मुताबिक, घटना पिपल्याराव इलाके में हुई। यहां किराए के मकान में रहने वाली 19 वर्षीय कृष्णा सिसोदिया (निवासी तेजाजी नगर, नई बस्ती) मंगलवार देर शाम थाने पहुंची और बताया कि उसने अपने दोस्त 21 वर्षीय संस्कार पटोलिया (पुत्र घनश्याम पटोलिया, निवासी सागर) की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां संस्कार का शव पड़ा मिला। एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संस्कार डिलीवरी का काम करता था और मूल रूप से सागर का रहने वाला था, जबकि कृष्णा मेकअप आर्टिस्ट है। दोनों एक सप्ताह पहले ही किराए के मकान में रहने आए थे।

घर जाने की जिद पर हुआ झगड़ा

पुलिस पूछताछ में कृष्णा ने बताया कि वह घर वापस जाना चाहती थी, लेकिन संस्कार उसे रोक रहा था। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। झगड़े के दौरान जब कृष्णा बाहर जाने लगी, तो संस्कार ने उसका दुपट्टा खींच लिया और दोनों में झूमाझटकी हो गई। खुद को बचाने के दौरान कृष्णा ने उसी दुपट्टे से संस्कार का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

संस्कार नशे का आदी था- पुलिस  

पुलिस जांच में सामने आया कि संस्कार नशे का आदी था। पुलिस ने उसके दोस्तों से भी पूछताछ की है। घटना की जानकारी मृतक के परिवार को सागर भेजी गई है। पुलिस ने कृष्णा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। संस्कार का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें : सरकार को आंकड़े नहीं छुपाने चाहिए, 64 नहीं 75 करोड़...: अखिलेश का दावा

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 25 February 2025 at 23:31 IST