अपडेटेड 1 January 2026 at 15:17 IST
इंसानियत शर्मसार... इंदौर में दूषित पानी ने बिछा दी लाशें और जनप्रतिनिधि कर रहें मस्ती, पार्षद कमल वाघेला झूल रहे झूला तो प्रभारी कर रहे भोज
इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी की वजह हड़कंप मच गया है, मगर इलाके का पार्षद बेसुध है। पार्षद कमल वाघेला का झूला झूलते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, जलकार्य प्रभारी बबलू शर्मा ने भोज का आयोजन किया था।
- भारत
- 3 min read
मध्य प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर इन दिनों अपनी खूबसूरती और स्वच्छता की वजह से बल्कि एक त्रासदी की वजह से चर्चा में हैं। दूषित पानी का मामला सामने आने के बाद पूरे देश में इंदौर की बिगड़ती हालत पर चर्चा हो रही है। लगातार बढ़ते मौत के आंकड़े सरकार और सिस्टम पर सवाल खड़े कर रही है। अब दूषित पानी की जद में दुधमुंहे बच्चे भी आ रहे हैं। मामला इतना गंभीर हैं, लोग संकट में हैं, मगर इलाके का पार्षद बेसुध है। पार्षद कमल वाघेला का झूला झूलते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी की वजह हड़कंप मच गया है। गंदा पानी पीने से अब तक 13 लोगों की मौत हो गई तो करीब 200 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। मगर मौत का आधिकारिक आंकड़ा अब तक सरकार की ओर से जारी नहीं किया गया है। मरीजों का इलाज शहर के अलग-अलग अस्पतालों में जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान और मरीजों का मुफ्त में इलाज की घोषणा कर डाली। मगर बड़ा सवाल क्या ये घोषणा काफी है?
पार्षद कमल वाघेला गार्डन में झूल रहे थे झूला
इस बीच इलाके के पार्षद कमल वाघेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भागीरथपुरा में दूषित पानी का मामला सामने आने के बावजूद जिम्मेदारों के द्वारा आयोजनों की तस्वीरें भी सामने आई है। इलाके के पार्षद कमल वाघेला का झूला झूलते वीडियो वायरल हो रहा है तो वहीं जलकार्य प्रभारी बबलू शर्मा का आयोजन में खाना परोसते फोटो सामने आया है।
जलकार्य प्रभारी बबलू शर्मा ने किया भोज का आयोजन
जब भागीरथपुरा में दूषित पानी से लोगों की मौत हो रही है तो जिम्मेदार नेता इस तरह के आयोजन में शामिल हो रहे हैं।जनप्रतिनिधियों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। वायरल वीडियो में वार्ड के पार्षद कमल वाघेला गार्डन में सुकून से झूला झूलते नजर आ रहे हैं। वहीं, शनिवार को एमआईसी मेंबर और जलकार्य प्रभारी बबलू शर्मा ने भोज का आयोजन किया था, जिसमें वो गेस्ट को खुशी-खुशी खाना खिलाते नजर आ रहे हैं।
Advertisement
मौतों का जिम्मेदार कौन?
नगर निगम के जलकार्य विभाग की ही है स्वच्छ पानी देने की जिम्मेदारी होती है। मगर जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय अपनी दुनिया में मस्त नजर आ रहे हैं। करीब दो हफ्ते से इलाके में नलों से बदबूदार और गंदा पानी आने की शिकायत आ रही थी। जांच में पता चला कि पुलिस चौकी के पास बने शौचालय के नीचे मुख्य पाइपलाइन में लीकेज था, जिससे सीवर का पानी पेयजल में मिल गया। लोगों ने कई शिकायतें कीं, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं हुई। मौतें होने के बाद ही प्रशासन पूरी तरह जागा है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 1 January 2026 at 15:17 IST