Published 00:20 IST, November 29th 2024
'हिंदू बहुसंख्यक, इसलिए भारत सेक्युलर देश', राजा भैया ने खुलकर किया 'बटेंगे तो कटेंगे' का समर्थन
MP News: सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए राजा भैया ने 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि हर हिंदु इस नारे का समर्थन करता है।
Hindu Ekta Pad Yatra: हिंदुओं को एकजुट करने की धुन में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 'सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' पर निकले हुए हैं। शुक्रवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह यात्रा ओरछा में पूरी होगी। बाबा बागेश्वर की इस सनातन यात्रा में सियासी, धार्मिक और स्टारकास्ट का मेला लगा हुआ। गुरुवार को यात्रा में आठवें दिन उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया भी शामिल हुए। रिपब्लिक भारत की टीम से बात करते हुए राजा भैया ने कहा कि हिंदुओं को एक करना दुनिया का सबसे कठिन काम है।
मध्य प्रदेश के छतरपुर से शुरू हुई हिंदू एकता पदयात्रा ओरछा में 29 नवंबर को पूरी होगी। धीरेंद्र शास्त्री इस यात्रा को इसलिए निकाल रहे हैं ताकी हिंदुओं को जागरुक कर एकजुट किया जा सके और भेदभाव को मिटाया जा सके। यात्रा में शामिल हुए राजा भैया ने रिपब्लिक भारत से बात करते हुए कहा कि हिंदुओं का एक होना बहुत जरूरी है, ये समय की पुकार है। जात-पात के ऊपर उठकर हिंदू-हिंदू, भाई-भाई के नारे को पूरा करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह है। ये यात्रा शुरुआत है, अगर हम मिलकर कोशिश करेंगे तो समाज की बुराईयां खत्म होंगी।
'बिना हिंदुत्व के भारत की कल्पना नहीं'
राजा भैया ने 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे का भी खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि हर हिंदु इस नारे का समर्थन करता है, ये असलियत है। 'बटेंगे तो कटेंगे' अभी तक यही होता रहा है। राजा भैया ने कहा कि बिना पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आप इस्लाम की कल्पना कर सकते हैं। बिना इंग्लैंड, अमेरिका और फ्रांस के आप ईसाइयत की कल्पना कर कसते हैं। लेकिन बिना भारत के हिंदुत्व की कल्पना नहीं की जा सकती, बिना हिंदुत्व के भारत और बिना भारत के हिंदुत्व नहीं हो सकता।
राजा भैया ने इस बात पर जोर दिया कि भारत इसलिए सेक्युलर देश है कि यहां हिदू बहुसंख्यक हैं। जब बंटवारा हुआ, पूर्वी-पश्चिमी पाकिस्तान बना आज वहां देखो हिंदुओं की क्या हालत है।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा संभल मस्जिद विवाद, सर्वे के आदेश को मुस्लिम पक्ष ने दी चुनौती; कल होगी सुनवाई
Updated 00:20 IST, November 29th 2024