Published 23:36 IST, October 15th 2024
Gwalior: कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, फिर 50 मीटर तक घसीटा, CCTV में कैद हुई घटना
ग्वालियर में झांसी रोड ट्रैफिक थाने पर तैनात एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को एक कार चालक ने टक्कर मार दी और 50 मीटर तक घसीटता ले गया।
सत्य विजय सिंह
Gwalior : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक झांसी रोड ट्रैफिक थाने पर तैनात एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को एक कार चालक ने टक्कर मार दी और 50 मीटर तक घसीटता ले गया। ये पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
घटना ग्वालियर के माधव नगर गेट के पास 10 अक्टूबर की है। झांसी रोड ट्रैफिक थाने में पदस्थ आरक्षक बृजेंद्र सिंह ने माधव नगर गेट के पास लाल रंग की बिना नंबर की कार आती देखी तो उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन सिरफिरे कार चालक ने बृजेंद्र सिंह ही टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार के बोनट पर गिर गए। कार चालक इसके बाद भी नहीं रुका और कार दौड़ाता रहा।
कार सवार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी 50 मीटर कर घसीटा
करीब 50 मीटर आगे जाकर उसने जोर से कार के ब्रेक लगाए जिससे ट्रैफिक पुलिसकर्मी बृजेंद्र सिंह सड़क पर गिर गए और बेहोश हो गए। इसी बीच मौका पाकर कार सवार वहां से फरार हो गया। साथी पुलिस कर्मी को सड़क पर पड़ा देखा अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें उठाया और अस्पताल में भर्ती कराया।
सीसीटीवी की मदद से जांच में जुटी पुलिस
घटना पर निरंजन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेडक्वार्टर ग्वालियर ने बताया कि पीड़ित आरक्षक बृजेंद्र सिंह की ओर से घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, गलत ढंग से गाड़ी चालाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। चूंकि गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं थी इसलिए सीसीटीवी की मदद से उस लाल रंग की कार की तलाश की जा रही है।
Updated 23:36 IST, October 15th 2024