अपडेटेड 18 July 2025 at 17:05 IST

Deepak Mahavar: हजारों सांपों की जिंदगी बचाने वाले दीपक की सांप के डसने से मौत, काले नाग को गले में लपेट चला रहा था बाइक; कंपा देगा VIDEO

मध्‍य प्रदेश के गुना जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी को सन्न कर दिया है। यहां एक ऐसे शख्‍स की सांप के डंसने से मौत हो गई जिसने अपनी पूरी जिंदगी सांपों को बचाने में लगा दी थी।

Follow : Google News Icon  
guna Snake Catcher Deepak Mahavar rides bike cobra wrapped around neck, dies snakebite video
Cobra: हजारों सांपों की जिंदगी बचाने वाले दीपक महावर की सांप के डसने से मौत,काले नाग को गले में लपेट चला रहा था बाइक; कंपा देगा VIDEO | Image: Video Grab/X

Snake Catcher Dies After Cobra Bites: मध्‍य प्रदेश के गुना जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी को सन्न कर दिया है। यहां एक ऐसे शख्‍स की सांप के डंसने से मौत हो गई जिसने अपनी पूरी जिंदगी सांपों को बचाने में लगा दी थी। मृतक की पहचान दीपक महावर के रूप में हुई है जो पेशे से एक कॉलेज में अस्‍थाई कर्मचारी थे।

उन्‍होंने अबतक हजारों सांपों की जान बचाई थी जिसके चलते इलाके में लोग उन्‍हें सर्पमित्र कहकर बुलाते थे। बच्चों के बीच दीपक सांपों के दोस्‍त के तौर पर जाने जाते थे। उन्‍होंने सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ा, लोगों के मन से सांपों के प्रति डर खत्म करने का काम किया लेकिन अंत में एक कोबरा ने ही उनकी सांसें छीन लीं।

घटना बीते सोमवार की है। दोपहर करीब 12 बजे राघौगढ़ से उन्हें फोन आया कि एक घर में सांप निकल आया है। दीपक मौके पर पहुंचे और सांप को सुरक्षित पकड़ लिया। इसी दौरान उनके 12 साल के बेटे रौनक के स्कूल से फोन आया कि छुट्टी हो गई है और उसे लेने पहुंचें। जल्दबाजी में उन्होंने सांप को एक डिब्बे में बंद करने के बजाय गले में लटका लिया और मोटरसाइकिल से स्कूल पहुंच गए। बेटे को पीछे बिठाकर जब वे घर की ओर लौट रहे थे, तभी रास्ते में गले में लटका सांप उनके दाहिने हाथ पर काट गया।

अस्‍पताल से घर लौट आए और फिर रात में...

Advertisement

सांप काटने के बाद दीपक ने अपने एक दोस्‍त को फोन किया। वो आया और उन्हें राघौगढ़ के नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां शुरुआती इलाज के बाद  डॉक्टरों ने उन्हें गुना रेफर कर दिया। हालत में सुधार दिखने पर शाम को दीपक अस्पताल से घर लौट आए और खाना खाकर सो गए। लेकिन रात में उनकी तबीयत बिगड़ गई और सुबह उनकी मौत हो गई।

गले में सांप लपेटने का VIDEO आया सामने

Advertisement

जब दीपक कोबरा को गले में माला की तरह लपेटे बाइक से जा रहे थे उसी वक्‍त राह चलते एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो में दीपक बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं, कोबरा उनके गले में लिपटा हुआ है। जैसे दोनों में कोई पुराना रिश्ता हो। आपको बता दें कि दीपक की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था। अब उनके दोनों बेटे रौनक और चिराग अनाथ हो चुके हैं। पूरे इलाके में शोक की लहर है। जिसने भी वायरल वीडियो देखा, वो सन्न रह गया।

स्‍थानीय लोगों ने सुनाई एक अलग कहानी

कुछ स्थानीय लोगों का मानना है कि दीपक ने हाल ही में एक कोबरा को कांच के बर्तन में बंद कर रखा था, जिससे वह श्रावण मास में होने वाले धार्मिक जुलूस में उसे प्रदर्शित कर सकें। शायद यह बात उस सांप को रास नहीं आई।

सांप पकड़ने की कला के चलते ही मिली थी दीपक को नौकरी

दीपक महावर पिछले कई सालों से राघौगढ़ स्थित जेपी कॉलेज में 'सर्प मित्र' के रूप में कार्यरत थे। वे आसपास के गांवों से सांप पकड़ने की सूचनाओं पर भी नियमित रूप से जाते थे। दीपक के छोटे भाई नरेश महावर ने बताया, "दीपक कई साल से यह काम कर रहे थे और उन्होंने किसी व्यक्ति से सांप पकड़ने का काम सीखा था।

पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने इस काम में महारत हासिल कर ली थी, इसी वजह से उन्हें जेपी कॉलेज में नौकरी मिली थी। यह कॉलेज बाहरी इलाके में है, जहां अक्सर सांप निकलते रहते हैं।" नरेश ने आगे बताया, "इससे पहले भी उन्हें कई बार सांप काट चुका था, और वे अक्सर अपनी जड़ी-बूटियों से ही इलाज कर लेते थे।

इसे भी पढ़ें- पिछले जन्‍म का बदला या कोई दैवीय संकेत! डॉली को शरीर के एक ही अंग पर 7 बार डस चुका है काला नाग, लोग कहते हैं 'जहरीली हसीना'
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 18 July 2025 at 17:03 IST