sb.scorecardresearch

Published 15:27 IST, September 25th 2024

उत्तर प्रदेश के नोएडा में गांजा और हथियार बरामद, दो लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने मंगलवार रात गश्त के दौरान एक युवक के पास से एक किलो 200 ग्राम गांजा बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

Follow: Google News Icon
  • share
Ganja
Ganja | Image: ANI

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने मंगलवार रात गश्त के दौरान एक युवक के पास से एक किलो 200 ग्राम गांजा बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बिसरख थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक अरविंद शर्मा ने सूचना के आधार पर मोरफस तिराहे के पास से दिवाकर सिंह (30) नाम के युवक को पकड़ा।

उन्होंने बताया कि आरोपी सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम नौगांव का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि तलाशी लेने पर दिवाकर के पास से पुलिस को एक किलो 200 ग्राम गांजा मिला। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी काफी दिनों से प्रतिबंधित मादक पदार्थ बेच रहा था।

थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में उप निरीक्षक बृजपाल सिंह ने मंगलवार रात को इमरान (19) नाम के युवक को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी दिल्ली का रहने वाला है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी लूटपाट करने के इरादे से घूम रहा था।

Updated 15:27 IST, September 25th 2024