अपडेटेड 27 October 2024 at 14:02 IST

मध्य प्रदेश के बेतूल जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, 12 घायल

मध्य प्रदेश के बेतूल जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 12 व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
मध्य प्रदेश के बेतूल जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, 12 घायल
बेतूल जिले में दुर्घटना | Image: बेतूल जिले में दुर्घटना

MP News: मध्य प्रदेश के बेतूल जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 12 व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि बैतूल-परासिया रोड पर हनुमान डोल के पास रविवार सुबह करीब सात बजे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 12 व्यक्ति घायल हो गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कमला जोशी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी मजदूर थे और वे बैतूल रेलवे स्टेशन से अपने गांव जा रहे थे। उन्होंने बताया कि वाहन पलट गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि सभी मजदूर एक महीने पहले तमिलनाडु के कन्याकुमारी से बैतूल आये थे और यहां एक कारखाने में काम करते थे।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों में से एक व्यक्ति को भोपाल स्थानांतरित किया गया है। पुलिस ने बताया कि बैतूल में हुई एक अन्य घटना में एक ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शनिवार रात करीब 11 बजे हुआ था। बैतूल बाजार पुलिस थाने की प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर भरकावाड़ी गांव के पास हुई।

उन्होंने बताया कि खाद ले जा रहे एक ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे तीन लोग घायल हुए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की पहचान विजय (35), कृष्णा धुर्वे (20) और रघुनाथ सरेयाम (38) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया था।

Advertisement

ये भी पढ़ें- देश में रचनात्मक ऊर्जा की लहर, एनिमेशन की दुनिया में ‘मेड इन इंडिया’ छाया हुआ है: मोदी | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 27 October 2024 at 14:02 IST