अपडेटेड 1 March 2025 at 15:56 IST

BREAKING: भोपाल में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद, दूर से दिखाई दे रही है लपटें

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। यह आग गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में लगी है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद है।

Follow : Google News Icon  

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली है। आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंच गई। आग बुझाने का प्रयास जारी है। आग इतनी भीषण है कि इसकी लपटे काफी दूर से नजर आ रही है। पूरा इलाका धुंआ-धुंआ हो गया। 

गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार को दोपहर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते-देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें काफी दूर से नजर आ रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंची। 

केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग

आग इतनी तेजी से फेल रही थी कि आस‌-पास‌ की फैक्ट्रियों को खाली कराया गया। दमकल की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर मौजूद है। आग बुझाने की कोशिश जारी। चारों तरफ काला धुआं नजर आ रहा है। पूरे इलाके को खाली कराया जा रहा है। आग कैसे लगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 March 2025 at 15:28 IST