sb.scorecardresearch

अपडेटेड 09:05 IST, July 29th 2024

MP: दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखना है तो ठेके पर...,दारू बेचने की ऐसी तरकीब पड़ी भारी, मिली ये सजा

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक पोस्टर इन दिनों खूब चर्चा में है। शराब बेचने के लिए दुकानदार ने ऐसा पोस्टर लगा दिया कि अब पुलिस को एक्शन लेना पड़ गया।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
 Fine on liquor shop
शराब की दुकान के बाहर लगा पोस्टर | Image: Republic

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक पोस्टर इन दिनों खूब चर्चा में है। शराब बेचने के लिए दुकानदार ने ऐसा पोस्टर लगा दिया कि अब पुलिस को एक्शन लेना पड़ गया। शराब दुकान के मालिक ने शराब पीने के बाद लोगों के अधिक भावुक हो जाने की सामान्य प्रवृत्ति को उजागर करके बिक्री बढ़ाने की कोशिश की, मगर उसकी यह योजना विफल हो गई।

बुरहानपुर में शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए दुकानदार ने पोस्टर लगाया,'दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें'। इस लाइन के नीचे लिखा था ठेका और एक तीर शराब की दुकान की ओर का रास्ता दिखा रही ती। दुकान के मालिक ने बुरहानपुर जिले के नाचनखेड़ा में अपनी दुकान के पास दिनदहाड़े अंग्रेजी बोलना सीखें के संदेश के साथ एक बैनर लगाया था। हाल में ही ये बैनर सामने आया था। इसके बाद अब पुलिस ने मामले पर कड़ी कार्रवाई की है।

पोस्टर वायरल होने के बाद DM का एक्शन

हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि पोस्टर ने उसकी बिक्री को नई ऊंचाई पर पहुंचाया या नहीं, लेकिन इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे हंसी और आलोचना दोनों ही समान रूप से हुई। इसके बाद दुकानदार पर एक्शन भी ले लिया गया। बुरहानपुर जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा कि उन्होंने आबकारी विभाग को शराब विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आबकारी अधिकारियों ने इसके बाद दुकान के लाइसेंसधारी को नोटिस जारी किया।

दुकानदार पर लगा 10 हजार का जुर्माना

शराब दुकान के मालिक ने अपने जवाब में खुद को निर्दोष बताया और कहा कि यह बैनर किसी दूसरे व्यक्ति की निजी जमीन पर लगाया गया था, जो उसकी दुकान से 40-50 फीट दूर है। उसने यह भी दावा किया कि किसी दूसरे व्यक्ति ने साजिश के तहत बैनर लगाया था। दुकान के मालिक के जवाब को असंतोषजनक बताते हुए अधिकारियों ने शराब लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए उस पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। 

यह भी पढ़ें: नानी के घर में खूब एंजॉय कर रहे हार्दिक के बेटे, नताशा ने दिखाई झलक

पब्लिश्ड 09:05 IST, July 29th 2024