अपडेटेड 4 April 2025 at 19:42 IST

MP: घर से आ रही थी बदबू... देखा तो पैर तले खिसक गई जमीन, पिता बेटे और बेटी की फंदे से लटकी मिली लाश, मऊगंज में सनसनी

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के गड़रा गांव में एक घर में परिवार के तीन लोगों की, फांसी के फंदे में लटकती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।

Follow : Google News Icon  
Father, son and daughter 3 members of the same family found hanging
Father, son and daughter 3 members of the same family found hanging | Image: Republic

सत्य विजय सिंह

MP NEWS: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के गड़रा गांव में हुए कांड के बाद, गड़रा गांव एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। गांव में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक घर में परिवार के तीन लोगों की, फांसी के फंदे में लटकती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतकों में पिता पुत्र और पुत्री शामिल है। बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर के अंदर गई, तो तीनों शव फांसी के फंदे पर लटक रहे थे। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मृतकों की पहचान औसेरी साकेत और उनके 8 वर्षीय बेटे अमन साकेत और 11 वर्षीय बेटी मीनाक्षी साकेत के रूप में हुई है। मऊगंज जिले के गड़रा गांव के एक घर के अंदर, फंदे मे लटकते मिले तीन शव के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद एसपी कलेक्टर मौके पर पहुंचे, और रीवा से एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है, जो जांच कर रही है। गड़रा गांव में घर के पास रहने वाले लोगों को जब घर से तेज बदबू आने लगी, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए, पिता-पुत्र और पुत्री की लाश फांसी के फंदे पर झूल रही थी। शवों की स्थिति देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत कुछ दिन पहले ही हो चुकी थी।

प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला, जांच जारी - पुलिस

Advertisement

औसेरी साकेत की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है और दूसरी पत्नी से औसेरी का अक्सर विवाद होता रहता था, इस कारण वह तनाव में रहता था। हालांकि घटना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है और एफएसएल की टीम  द्वारा मौके से सबूत जुटाए जा रहे है। पुलिस का मानना है की प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा की इसके पीछे की वजह क्या है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: इश्क, धर्म और लफड़ा; पत्नी को कासिम से प्यार, पति को टुकड़े करने की धमकी

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 4 April 2025 at 19:42 IST