Published 20:41 IST, October 5th 2024
जबलपुर से बड़ी खबर, आलीशान होटल में ब्लास्ट के बाद अफरातफरी, एक महिला की मौत; कई घायल
MP News: जबलपुर में निर्माणाधीन आलीशान वेलकम होटल में ब्लास्ट होने से एक महिला की मौत हो गई। ये हादसा ऐसे वक्त हुआ जब होटल के उद्घाटन की तैयारी चल रही है।
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में निर्माणाधीन आलीशान ITC होटल में ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर घायल है। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा किचन में गैस पाइपलाइन की टेस्टिंग के दौरान हुआ है।
ये हादसा ऐसे वक्त हुआ जब वेलकम होटल के उद्घाटन की तैयारी चल रही है। होटल लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। ये धमाका होटल के ऊपरी मंजिल पर किचन में हुआ। ब्लास्ट इतना भयानक था कि किचन के परखच्चे उड़ गए और पिलर तक टूट गए। ये होटल जबलपुर-नागपुर रोड में तिलवारा पुल के पास बन रहा है। होटल के उद्घाटन से पहले कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी।
सीएम ने किया मुआवजा का ऐलान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तिलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन होटल में हुए इस ब्लास्ट का संज्ञान लिया है। सीएम मृतक के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि इस दुखद घटना में घायलों को बेहतर उपचार देना, हमारी प्राथमिकता है। समुचित इलाज की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो साथ ही होटल संचालक निर्धारित मापदंडों का सख्ती से पालन करें।
इस हादसे पर जबलपुर जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी। आपको बताते दें कि ये आलीशान होटल शहर के सगड़ा इलाके में बनकर तैयार हुआ है। जिसके जल्द उद्घाटन की तैयारियां चल रही हैं।
Updated 20:54 IST, October 5th 2024