sb.scorecardresearch

Published 13:50 IST, August 28th 2024

गायों को उफनाती नदी में फेंका, वीडियो वायरल होने के बाद चार पर मामला दर्ज

मध्यप्रदेश के सतना जिले से कुछ गायों को उफनती नदी में फेंके जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसके बाद चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Cows thrown into river
Cows thrown into river | Image: Representational

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक समूह द्वारा कुछ गायों को उफनती नदी में फेंके जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

प्रारंभिक खबरों के अनुसार, नागौद पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत मंगलवार को हुई इस घटना में 15 से 20 गायों की मौत हो गई है, लेकिन अभी तक इस सूचना की पुष्टि नहीं हो पाई है। नागौद पुलिस थाने के प्रभारी अशोक पांडे ने बताया, "मंगलवार की शाम को बमहोर के पास रेलवे पुल के नीचे कुछ लोगों द्वारा गायों को सतना नदी में फेंके जाने का एक वीडियो सामने आया। इस पर संज्ञान लेते हुए एक पुलिस दल को मौके पर भेजा गया, और फिर मामला दर्ज किया गया।"

भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि चार लोगों की पहचान बेटा बागरी, रवि बागरी, रामपाल चौधरी और राजलू चौधरी के रूप में की गई है। इन पर मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कानून राज्य में गायों की हत्या को रोकता है। साथ ही, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

50 गायों में से 20 की मौत

पांडे ने बताया कि घटना मंगलवार की दोपहर में हुई। उन्होंने बताया, “शुरुआती जानकारी के अनुसार, करीब 50 गायें थीं और उनमें से 15 से 20 की मौत हो गई। बचाव अभियान जारी है।” पांडे ने बताया कि नदी में फेंकी गई गायों की सही संख्या और उनकी मौत का पता जांच के बाद ही चलेगा। पुलिस ने बताया कि जांच और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: 'भाजपा नेताओं को पुलिस गिरफ्तार कर रही लेकिन आरोपी को नहीं...', ममता पर सुकांत मजूमदार का हमला

Updated 13:50 IST, August 28th 2024