sb.scorecardresearch

Published 10:16 IST, September 12th 2024

BREAKING: MP के दतिया में बड़ा हादसा, राजकिले की दीवार ढहने से 2 की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मध्य प्रदेश के दतिया में राजकिले की दीवार गिरने एक हादसा हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते दीवार ढह गई, जिसमें 2 लोगों के मौत की खबर है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share

MP News: मध्य प्रदेश के दतिया में राजकिले की दीवार गिरने एक हादसा हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते दीवार ढह गई, जिसमें 2 लोगों के मौत की खबर है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजकिले की बाहरी दीवार ढहने से 9 लोग दब गए, जिसमें दो लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई है। वहीं दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल बचाव और राहत कार्य जारी है।

इस हादसे पर बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा- ‘दतिया में किले की दीवार गिरने की दुःखद घटना से अत्यधिक पीड़ा में हूं, घटना में पीड़ित मेरे सभी परिवार जनों को ईश्वर धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करें, मैं अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हूं, घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका हूं, शीघ्र ही आप लोगों को बीच पहुंच रहा हूं।’

यह घटना सुबह करीब 3 बजे की बताई जा रही है। इस हादसे के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार किले की दीवार जर्जर थी, जिसकी वजह से ढह गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला। फिलहाल मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है। 

यह भी पढ़ें: यूपी में भेड़िए के बाद बाघ का आतंक, आदमखोर ने किसान को बनाया निवाला; 15 दिन में किए दो शिकार

Updated 12:32 IST, September 12th 2024