Advertisement

अपडेटेड 9 June 2025 at 19:08 IST

Bhopal: 5 साल बाद महिला की मुराद हुई पूरी, एक साथ 4-4 बच्चों को दिया जन्म; सभी सुरक्षित... दूर-दूर से देखने वालों का तांता

भोपाल में महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया, डॉक्टरों की मेहनत से सभी नवजात अब स्वस्थ, परिवार और सोशल मीडिया पर खुशी का माहौल।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
Advertisement
Woman gives birth to four babies
महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म | Image: AI / Representative

Woman gives birth to four babies: भोपाल के कटजू अस्पताल में हाल ही में एक चमत्कारी और असाधारण घटना घटी जब ज्योति नामक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया। यह प्रसव न सिर्फ उनके परिवार के लिए बल्कि मेडिकल फील्ड के लिए भी एक प्रेरणा और बड़ी उपलब्धि बन गई है।  

यह डिलीवरी 9 अप्रैल 2025 को हुई थी और डॉक्टरों के मुताबिक यह प्री-टर्म डिलीवरी (समय से पहले प्रसव) था। वहीं, नवजातों का वजन सामान्य से कम था। एक बच्चे का वजन 1 किलो से भी कम, जबकि बाकी तीन करीब 1 किलो के आसपास थे। जिसके बाद चारों बच्चों को सी-पैप मशीन पर रखा गया और सर्फेक्टेंट थेरेपी दी गई जिससे फेफड़ों का विकास सही हो सके।   

पहली बार मां बनी ज्योति, चार गुना खुशियां 

कटजू अस्पताल की डॉ. रचना दुबे बताती हैं कि यह डिलीवरी चिकित्सकीय दृष्टि से बेहद चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन अस्पताल की नवजात देखभाल इकाई (NICU) की टीम ने 60 दिनों तक बच्चों की गहन निगरानी और देखभाल की। इसके बाद 5 साल के इंतजार के बाद ज्योति पहली बार मां बनीं और वह भी चार बच्चों की। सामान्य तौर पर ऐसी डिलीवरी बेहद चुनौतिपूर्ण होती है, लेकिन डॉक्टरों की सतर्कता और तकनीकी चुस्ती ने इसे सफल बना दिया। अब चारों नवजात पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

वायरल हो रहा वीडियो, परिवार में जश्न का माहौल  

चार बच्चों के जन्म की यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अस्पताल में मौजूद लोगों ने इस पल को कैमरे में कैद किया और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया, जहां लोग बधाई संदेश भेज रहे हैं। इस चमत्कारी जन्म ने यह साबित कर दिया कि अगर चिकित्सा व्यवस्था मजबूत हो और डॉक्टर समर्पित हों तो जीवन को किसी भी चुनौती से बचाया जा सकता है।  

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR लू की चपेट में, कब मिलेगी राहत?

पब्लिश्ड 9 June 2025 at 19:07 IST