अपडेटेड 3 January 2025 at 16:57 IST
Bhopal: 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से कचरा निकालने पर विरोध, 2 ने की आत्मदाह की कोशिश, CM मोहन यादव ने क्या कहा?
MP NEWS: भोपाल गैस त्रासदी का जहरीला कचरा पीथमपुर में नष्ट करने को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है।
- भारत
- 1 min read
MP NEWS: भोपाल गैस त्रासदी का जहरीला कचरा पीथमपुर में नष्ट करने को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। पीथमपुर में कचरे के निस्तारण के विरोध में दो लोगों ने आत्मदाह का प्रयास किया। गनीमत रही वहां मौजूद लोगों ने तुरंत ही आग को बुझा दिया। इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई कदम न उठाए जो किसी की जान की हानि हो। सरकार के लिए एक-एक जान कीमती है। कचरे का निस्तारण सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार और वैज्ञानिकों की देखरेख में किया जा रहा है। राज्य का मुख्यमंत्री होने के नाते मैं लोगों से अपील करता हूं कोई भी व्यक्ति किसी के बहकावे में न आए। सरकार के लिए हर एक व्यक्ति का जीवन कीमती है। सरकार ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगी जो किसी के जीवन के लिए हानिकारक हो।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 3 January 2025 at 16:57 IST