अपडेटेड 27 March 2024 at 14:37 IST

जहांनुमा पैलेस के मालिक नादिर राशिद ने गोली मारकर की खुदकुशी, भोपाल के नवाब खानदान से है ताल्लुक

भोपाल के प्रतिष्ठित होटल जहांनुमा पैलेस के मालिक नादिर राशिद ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

Follow : Google News Icon  
Jehan-Numa Hotel Owner Shoots Self To Death
Jehan-Numa Hotel Owner Shoots Self To Death | Image: Republic

भोपाल के प्रतिष्ठित होटल जहांनुमा पैलेस के मालिक नादिर राशिद ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। नादिर राशिद नवाब खानदान से ताल्लुक रखते थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या की वजह पिछले 6 माह से उनका डिप्रेशन में होना बताया जा रहा है।

नादिर राशिद का डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था, लेकिन डिप्रेशन की बड़ी वजह पारिवारिक कलह भी सामने आ रही है। हालांकि मामला नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वालों का होने और राजधानी के प्रतिष्ठित कारोबारी होने के कारण कोई खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है। पुलिस भी मामला जांच में होने का हवाला दे रही है। बताया जाता है कि नादिर राशिद बेगम सुरैय्या के बेटे थे।

बेटों और परिवार के साथ रहते थे मलिक

Advertisement

श्यामला हिल्स थाना पुलिस के अनुसार 65 वर्षीय नादिर राशिद श्यामला हिल्स क्षेत्र में बाल भवन विद्यालय के पास स्थित निवास पर दो बेटों और परिवार के साथ रहते थे। बुधवार सुबह 10 बजे नादिर ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है। 

नादिर का बीते 6 माह से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। उनके दो बेटे हैं, अली और जफर। दोनों कारोबार संभालते हैं। उनकी पत्नी का नाम सोनिया बिब्बो है। नवाब खानदान से ताल्लुक होने के कारण महिलाओं को बिब्बो कहा जाता है।

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 27 March 2024 at 14:37 IST