अपडेटेड 29 November 2024 at 18:02 IST
Digital Arrest: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। जहां साइबर ठगों ने 70 साल की महिला डॉक्टर को अपना शिकार बनाया और डरा धमका कर 10 लाख रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए।
पीड़ित डॉक्टर रागिनी मिश्रा ने बताया कि उन्होंने मुझे कॉल करके कहा कि आपको नाम से कैनारा बैंक में करोड़ों रुपए आया है, लेकिन मैंने कहा मेरा वहां कोई अकाउंट नहीं है। उन्होंने कहा कि ये बहुत खतरनाक है, आपके पास दो ऑप्शन हैं या तो आप फौरन अरेस्ट हो जाओ या फिर डिजिटल अरेस्ट हो जाओ। उन्होंने खुद को महाराष्ट्र पुलिस और CBI अधिकारी बताया। उन्होंने दावा किया कि मैं एक बड़े घोटाले में शामिल थी। मैंने उनसे कहा कि मैं अपने वकील से बात करूंगी लेकिन वो नहीं माने और मुझे 3 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा।
पुलिस ने कराया महिला का रेस्क्यू
पीड़ित डॉक्टर ने और पैसों को लिए जब पति से बात की तो पति ने मामले की जानकारी पुलिस को दी तब जाकर पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर का रेस्क्यू किया।
बैंक खातों की जांच में जुटी पुलिस
गोविंदपुरा ACP दीपक नायक ने बताया कि डॉ. रागिनी मिश्रा नाम की महिला को CBI और मुंबई पुलिस का नाम बताते हुए लोगों ने दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। जब हम मौके पर पहुंचे तो वह उसी कॉल पर थी। पहले तो आरोपी को लगा कि यह भी उसकी तरह फर्जी पुलिस है, लेकिन बाद में जब उसे लगा कि उसकी पोल खुल गई है तो उसने कॉल काट दी। लेकिन कल रागिनी मिश्रा ने बैंक में जाकर अपने खाते से उनके द्वारा बताए खाते में 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। हम उस खाते और मामले की जांच कर रहे हैं।
पब्लिश्ड 29 November 2024 at 18:02 IST