Published 22:59 IST, October 13th 2024
मध्यप्रदेश में मेफेड्रोन के एक और अवैध कारखाने का खुलासा, 168 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त
राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में मेफेड्रोन का अवैध उत्पादन कर रहे कारखाने के भंडाफोड़ के साथ इस इकाई के निदेशक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
Madhya Pradesh Illegal Factory: राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में मेफेड्रोन का अवैध उत्पादन कर रहे कारखाने के भंडाफोड़ के साथ इस इकाई के निदेशक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। डीआरआई के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कारखाने से करीब 168 करोड़ रुपये के अनुमानित मूल्य वाला मादक पदार्थ जब्त किया है। उन्होंने बताया कि मेघनगर औद्यौगिक क्षेत्र में संचालित किए जा रहे इस कारखाने की मुखबिर की सूचना पर शनिवार तड़के जांच की गई।
अधिकारी ने बताया कि इस कारखाने से 36 किलोग्राम मेफेड्रोन पाउडर और 76 किलोग्राम द्रव मेफेड्रोन के साथ ही कच्चा माल और उपकरण स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इकाई को सील कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 168 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि कारखाने से लिए नमूनों की एक अपराध विज्ञान प्रयोगशाला से जांच कराई गई जिसमें मेफेड्रोन होने की पुष्टि हुई।
गुजरात पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने पांच अक्टूबर को सूबे की राजधानी भोपाल में मादक पदार्थ के कारखाने का भंडाफोड़ किया था जहां से 907.09 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया था जिसकी अनुमानित कीमत 1,814 करोड़ रुपये है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 22:59 IST, October 13th 2024