अपडेटेड 6 February 2025 at 10:03 IST

Madhya Pradesh: प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक के पास 8.36 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक के पास 8.36 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति मिलने से सनसनी मच गई है।

Follow : Google News Icon  
Money currency
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Unsplash

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में सरकारी प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक के पास 52 भूखंड समेत 8.36 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति पायी गयी है जो उसकी आय के ज्ञात स्रोत से अधिक है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) डी.पी. गुप्ता ने बताया कि ग्वालियर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बुधवार सुबह जिले के भौंती कस्बे में शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के आवास पर छापा मारा।

ईओडब्ल्यू ने एक विज्ञप्ति में बताया कि भदौरिया एवं उसके परिवार के पास सामूहिक रूप से 52 भूखंड, दुकानें, मकान, वाहन, सोना-चांदी समेत 8.36 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति है।

ईओडब्ल्यू की जांच के अनुसार, भदौरिया ने अब तक अपनी नौकरी से कुल 38.04 लाख रुपये का वेतन अर्जित किया है।

Advertisement

छापेमारी के दौरान ईओडब्ल्यू ने 12 बैंक पासबुक और कई भूमि स्वामित्व दस्तावेज बरामद किए, जिनकी जांचकर्ता आगे की जानकारी के लिए छानबीन कर रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की ‘वाटरशेड यात्रा’
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 6 February 2025 at 10:03 IST