अपडेटेड 11 January 2025 at 11:44 IST

MP: उज्जैन में गरजा बुलडोजर, तकिया मस्जिद क्षेत्र के पास तोड़े जा रहे 257 घर; पुलिस-प्रशासन तैयार

बीते दिन प्रशासन और पुलिस ने मुनादी कर वहां रहने वाले लोगों से अपने मकानों को खाली करने की अपील की।

Follow : Google News Icon  
bulldozer action in ujjain
bulldozer action in ujjain | Image: Republic

Ujjain News: उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास विस्तारीकरण को लेकर बड़ी कार्रवाई कर रही है। प्रशासन की ओर से उन इमारतों को हटाया जा रहा है, जो महाकाल मंदिर के 500 मीटर के दायरे में आती है। तकिया मस्जिद क्षेत्र को खाली कराया जा रहा है। इस दौरान 257 मकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।

निजामुद्दीन कॉलोनी में 257 मकानों को हटाने की प्रक्रिया शनिवार (11 जनवरी) से शुरू हुई है। इससे पहले बीते दिन प्रशासन और पुलिस ने मुनादी कर वहां रहने वाले लोगों से अपने मकानों को खाली करने की अपील की।

दिया जा रहा है मुआवजा

आज से मकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है। इन घरों को हटाने के लिए सभी प्रकार की शासकीय और न्यायालयी कार्रवाई पहले ही हो चुकी है। इसके तहत नोटिस भी दिए गए, जिसकी समय सीमा समाप्त हो गई है। हाई कोर्ट ने रहवासियों की याचिका खारिज कर दी है। वहीं, रहवासियों को कुल 66 करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाना है। जान लें कि इसमें से 32 करोड़ रुपए का मुआवजा पहले ही दिया जा चुका है।

बुलडोजर एक्शन के लिए JCB पोकलेन मौके पर पहुंच गई है। नोटिस मिलने के बाद कई लोगों ने पहले ही अपने मकान खाली कर दिए। इस पूरी कार्रवाई के दौरान प्रशासन की ओर से निवासियों से निर्देशों का पालन करने और शांति बनाए रखने की अपील भी की गई है।

Advertisement

भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई

वैसे तो क्षेत्र में काफी समय से बुलडोजर कार्रवाई की चर्चाएं थीं। अब आखिरकार इसे अमल में लाया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की को अप्रिय घटना न घटें, इसको ध्यान में रखने हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि कार्रवाई सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से हो।

महाकाल विस्तारीकरण योजना के तहत क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। इसके तहत लगभग सवा दो हेक्टेयर क्षेत्र को खाली कराने जाएगा। महाकाल विस्तारीकरण योजना का उद्देश्य मंदिर क्षेत्र का विकास और बेहतर सुविधाएं देना है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'लोग कहते हैं आपको इटली के बारे में...', जब निखिल कामथ ने पूछा 'मेलोडी मीम्स' पर सवाल, ऐसा था PM मोदी का रिएक्शन

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 11 January 2025 at 11:05 IST