sb.scorecardresearch

Published 21:31 IST, September 3rd 2024

MP में 12 साल की आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म, छात्र संगठनों ने की फांसी की मांग; SDM को ज्ञापन सौंपा

मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी के शहपुरा में 27 अगस्त को एक 12 साल की आदिवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Attempted rape in the bathroom
आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म | Image: Shutterstock/ Representative

Rape of Tribal Girl: मध्यप्रदेश में आदिवासी जिला डिंडोरी के शहपुरा से नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है, जिसमें 27 अगस्त को एक 12 साल की आदिवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी मुस्लिम युवक सोहिल खान (उम्र 18 साल) को पुलिस ने घटना के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना को लेकर आज शहपुरा नगर के सभी स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

छात्र-छात्राओं ने नगर में रैली निकालकर उमरिया तिराहा में मानव श्रृंखला बनाते हुए नारेबाजी की और SDM शहपुरा अनुराग सिंह को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोपी की गिरफ्तारी को काफी न मानते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाकर उसे फांसी देने की मांग की है।

गिरफ्तार हुए आरोपी को फांसी देने की मांग

इसके अलावा, आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे गिराने की मांग भी भीड़ द्वारा की जा रही है। डिंडोरी एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि 27 अगस्त को पीड़िता के नाना द्वारा शहपुरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने उसी दिन बच्ची को खोज निकाला और मेडिकल टेस्ट के बाद पुष्टि होने पर पास्को एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में न्यायालय से सख्त से सख्त कार्यवाही की अपेक्षा की जा रही है।

उत्तराखंड में 4 साल की बच्ची से गैंगरेप  

उत्तराखंड के सितारगंज में मासूम बच्ची से उसके ही स्कूल के तीन बच्चों ने सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। तीनों आरोपी नाबालिग हैं और उनकी उम्र 9 साल, 11 और 14 साल है। आरोपियों में एक विशेष समुदाय का होने पर बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन भारी फोर्स तैनात कर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को संरक्षण में लिया है जबकि 14 साल का विशेष समुदाय का युवक फरार है।

बच्ची के निजी अंगों से छेड़खानी

सोमवार (3 सितंबर) को एक गांव की महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी चार साल की बेटी के साथ स्कूल में उसी के नाबालिग साथियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। वह ऐसे ही पढ़ने के लिए गांव के सरकारी स्कूल चली जाया करती है। सोमवार को भी वह सुबह करीब आठ बजे स्कूल गई थी। दो-तीन घंटे बाद वह रोती हुई घर आ गई। महिला ने जब रोने की वजह पूछी तो उसने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले तीन बच्चों ने उसके निजी अंगों के साथ छेड़खानी की है। 

दो नाबालिग आरोपियों को संरक्षण में लिया

इसके बाद महिला ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया। चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दो नाबालिग आरोपियों को संरक्षण में लिया गया है जबकि तीसरा नाबालिग आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। 

यह भी पढ़ें : Video: ब्रुनेई में छोटी लड़की की पेंटिंग पर पीएम मोदी का ऑटोग्राफ, यादगार खास लम्हा कैमरे में कैद

यह भी पढ़ें : IC-814 Web Series: सरकार के फटकार लगते ही Netflix को आया होश, कंधार हाईजैकर्स के जोड़े असली नाम

Updated 21:32 IST, September 3rd 2024