sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:11 IST, July 10th 2024

मध्य प्रदेश: ग्वालियर में भीषण आग से तीन कारखाने खाक, कोई हताहत नहीं

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में गत्ता बनाने वाले एक कारखाने में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई और इससे सटी दो अन्य इकाइयां भी लपटों की चपेट में आकर खाक हो गईं।

Follow: Google News Icon
  • share
Fire at plastic godown in Kolkata
fire | Image: PTI/file

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में गत्ता बनाने वाले एक कारखाने में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई और इससे सटी दो अन्य इकाइयां भी लपटों की चपेट में आकर खाक हो गईं। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अग्निकांड में किसी व्यक्ति के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है। अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि आग मुरैना लिंक रोड पर गदाईपुरा इलाके में स्थित गत्ता कारखाने में लगी और कुछ ही देर में लपटें प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली दो इकाइयों तक फैल गईं।

उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए पानी के 34 टैंकरों का इस्तेमाल किया गया। यादव ने कहा कि अग्निकांड में किसी व्यक्ति के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि जांच से पता चला है कि किसी व्यक्ति ने गत्ता कारखाने में जलती हुई बीड़ी फेंक दी थी जिससे भीषण अग्निकांड की शुरुआत हुई। अधिकारी ने बताया कि अग्निकांड की चपेट में आईं तीनों इकाइयां मनीष अग्रवाल नाम के उद्यमी की हैं। उन्होंने कहा कि अग्निकांड की जांच की जा रही है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 14:11 IST, July 10th 2024