अपडेटेड 29 November 2021 at 12:57 IST
मध्य प्रदेश: Omicron की चिंता के बाद राज्य सरकार ने बदला फैसला, अब 50% क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल
मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड के नए वेरिएंट (Covid Variant) को ध्यान में रखते हुए, पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने के फैसले में अब बदलाव कर दिया है।
- भारत
- 2 min read

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड के नए वेरिएंट (Covid Variant) को ध्यान में रखते हुए, पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने के फैसले में अब बदलाव कर दिया है। दुनियाभर में इस समय ‘ओमीक्रॉन’ (Omicron) वेरिएंट की दहशत मची हुई है और अब उसी को देखते हुए शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की सरकार ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 50% क्षमता के साथ खोलने का फैसला किया है।
बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को स्कूल खोलने के संबंध में एक बड़ी मीटिंग बुलाई थी जिस दौरान ही ये फैसला लिया गया था। राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने कहा कि स्कूलों में सभी कक्षाएं 50% क्षमता के साथ चलेंगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू (koo) के जरिए ये जानकारी दी है।
मध्य प्रदेश में 50% क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल
परमार ने कू करते हुए लिखा है- “प्रदेश के समस्त स्कूलों की कक्षा पहली से 12वीं तक की कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगी। कक्षाओं के संचालन के दौरान छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा।”
Advertisement
राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से भी इस बड़े फैसले की जानकारी दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि कक्षाओं के संचालन के दौरान कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल (corona pandemic protocol) का पालन किया जाएगा। साथ ही, जानकारी दी गई है कि सभी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संचालित की जाएगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। वही, स्कूलों में कक्षावार नियत दिवसों के अलावा, बाकी दिनों में ऑनलाइन कक्षाएं (online classes) संचालित की जा सकेंगी।
गौरतलब है कि हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूलों को 100% क्षमता के साथ खोलने का फैसला लिया था। राज्य सरकार ने इसका ऐलान करते हुए एक आदेश जारी किया था जिसके अनुसार, शिवराज सरकार ने कक्षा 1 से 5 के स्कूल 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ और कक्षा 8, 10 और 12 के स्कूल 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने का फैसला किया था।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 November 2021 at 12:48 IST