sb.scorecardresearch

Published 22:37 IST, September 21st 2024

मदन राठौड़ बोले- राजस्थान में उपचुनाव कांग्रेस के लिये चुनौती, BJP जीतेगी

मदन राठौड़ ने शनिवार को कहा कि राज्य में विधानसभा की सात सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव विपक्षी कांग्रेस के लिए एक चुनौती है।

Follow: Google News Icon
  • share
मदन राठौड़
मदन राठौड़ | Image: X@AhlawatMp

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को कहा कि राज्य में विधानसभा की सात सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव विपक्षी कांग्रेस के लिए एक चुनौती है। उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव में भाजपा जीत हासिल करेगी।

राठौड़ ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के सामने सात में से छह सीट बचाने की चुनौती है, क्योंकि जिन सात विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है उनमें से भाजपा के पास पहले केवल एक ही सीट थी।

उन्होंने कहा, ''हम उस पर जीतने के साथ ही जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस से यह सीटें छीनेंगे।'' आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में 'पशु चर्बी' से जुड़े सवाल पर राठौड़ ने कहा कि आस्था से खिलवाड़ पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए यह देश के करोड़ों हिंदुओं की आस्था का विषय है जिसकी उच्च स्तर पर जांच होकर दोषियों को दंडित करने की जरूरत है।

पार्टी प्रवक्ता के अनुसार राठौड़ ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता महा अभियान की प्रगति संतोषजनक बताते हुए कहा कि देश भर में साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा सदस्य बने हैं और राजस्थान में भी 25 लाख से ज्यादा सदस्य अब तक बन जाने की शुरुआती जानकारी मिली है। इससे पहले, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने आचार्य देव श्री विश्वरत्न सागर सूरीश्वर मा.सा. महाराज के चतुर्मास कार्यक्रम में पहुंच कर आशीर्वाद लिया।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:37 IST, September 21st 2024