अपडेटेड 12 January 2024 at 15:37 IST

श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले जगमगाया लखनऊ, रंग बिरंगी लाइट्स से रोशन हुआ शहर, Video

22 जनवरी को भगवान श्री राम के बाल स्वरूप की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी।

Follow : Google News Icon  

Ram Mandir Opening:  22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्तर प्रदेश जगमगा रहा है (lucknow lit up)। सूबे की राजधानी रोशनी से नहा रही है अपने भगवान के स्वागत की इच्छा साफ दिख रही है। रंग-बिरंगी लाइटों से लखनऊ शहर को सजाया गया है। 22 को पीएम मोदी की मौजूदगी में  प्राण प्रतिष्ठा होगी। तय कार्यक्रमानुसार 16 से 22 जनवरी तक विभिन्न विधियों से रामलला की पूजा अर्चना होगी। 17 जनवरी को श्रीविग्रह का परिसर भ्रमण-गर्भगृह का शुद्धिकरण होगा तो 18 जनवरी से अधिवास शुरू होगा। 19 की सुबह  फल अधिवास और धान्य अधिवास और 20 जनवरी की सुबह पुष्प और रत्न तो शाम को घृत अधिवास होगा। वहीं 21 जनवरी की सुबह शर्करा, मिष्ठान, मधु अधिवास, औषधि और शैय्या अधिवास होगा। अंतिम और खास दिन यानि 22 जनवरी को रामलला के विग्रह की आंखों से पट्टी हटाकर उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा।

Advertisement

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 12 January 2024 at 13:21 IST