अपडेटेड 28 October 2021 at 16:00 IST
लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने व्हाइट नाइट कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में संभाला पदभार
जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा और भीतरी इलाकों में काम कर रहे व्हाइट नाइट कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने पदभार ग्रहण किया है।
- भारत
- 2 min read

लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह (Lt Gen Manjinder Singh) ने गुरुवार को लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार (Lt Gen Suchindra Kumar) से व्हाइट नाइट कोर (White Knight Corps) के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (General officer commanding) (जीओसी) के रूप में पदभार ग्रहण किया है। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह पहले चीफ ऑफ स्टाफ (chief of staff), मुख्यालय, पश्चिमी कमान के पद पर तैनात थे। व्हाइट नाइट कॉर्प्स जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा और भीतरी इलाकों में आतंकवादियों और घुसपैठियों के खिलाफ काम करता है।
सिंह ने ऐसे समय में ये कार्यभार संभाला है, जब पुंछ जिले (Poonch district) के भट्टा दुर्रियान के जंगलों (Bhatta Durriyan forests) में बीते 18 दिनों से काउंटर-टेरर ऑपरेशन (Counter Terror Operation) चल रहा है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने अपने नौ बहादुर जवानों को खो दिया है और आतंकवादी अभी भी बड़े पैमाने पर इलाके में सक्रिय हैं।
घने जंगलों का लाभ उठाकर आतंकवादी इन इलाकों में आतंकी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह के आने से सेना को विशेष लाभ मिलेगा। लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह सैनिक स्कूल कपूरथला, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के छात्र रह चुके हैं। इसके अलावा उन्हें 20 दिसंबर 1986 को 19 मद्रास रेजिमेंट में कमीशन किया गया था। लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह को जंगलों में विशेष अभियान चलाने का खास अनुभव है। जिसका लाभ यहां सेना को मिल सकता है।
लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने जम्मू और कश्मीर में आतंक विरोधी अभियान में एक बटालियन का कमान संभाल चुके हैं। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक पैदल सेना ब्रिगेड और स्ट्राइक कोर के हिस्से के रूप में एक पैदल सेना डिवीजन और भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) और भूटान में भारतीय सैन्य प्रशिक्षण दल ( Indian Military Training Team) में वे प्रशिक्षक भी रह चुके हैं। लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, उच्च कमान जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित पाठ्यक्रमों में भी भाग लिया है। इसके अलावा थाईलैंड में राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज (National Defence College in Thailand ) में भाग लेने का गौरव भी उन्हें प्राप्त है।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन की चिट्ठी पर NCW ने लिया संज्ञान, 'पुलिस की उदासीनता' का मुद्दा उठाएगा आयोग
इसे भी पढ़ें: 'लापता' मुंबई के पूर्व सीपी परमबीर सिंह ने की गिरफ्तारी वारंट रद्द करने की मांग; चांदीवाल आयोग ने जारी किया है अरेस्ट वारंट
Advertisement
Published By : Munna Kumar
पब्लिश्ड 28 October 2021 at 15:59 IST