sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:21 IST, January 10th 2025

झारखंड के रामगढ़ में एलपीजी टैंकर पलटा, 3 घंटे तक लगा रहा जाम

झारखंड के रामगढ़ जिले में शुक्रवार को एक एलपीजी टैंकर पलट गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना चुटूपालू में राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर हुई, जिससे सड़क पर तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा। उन्होंने बताया कि चालक और उसके सहायक को कोई चोट नहीं आई तथा गैस का कोई रिसाव नहीं हुआ।

Follow: Google News Icon
  • share
LPG tanker overturned
एलपीजी टैंकर पलटा | Image: ANI

झारखंड के रामगढ़ जिले में शुक्रवार को एक एलपीजी टैंकर पलट गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना चुटूपालू में राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर हुई, जिससे सड़क पर तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा। उन्होंने बताया कि चालक और उसके सहायक को कोई चोट नहीं आई तथा गैस का कोई रिसाव नहीं हुआ।

पुलिस ने बताया कि टैंकर को सुरक्षित तरीके से हटा लिया गया है। उन्होंने बताया कि चालक और उसके सहायक को कोई चोट नहीं आई तथा गैस का कोई रिसाव नहीं हुआ।  उन्होंने बताया कि आशंका है कि यह दुर्घटना घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण हुई। बड़ा हादसा होते हुए बाल बाल बचा है, कोहरा ज्यादा होने के कारण ये दुर्घटना घटी ऐसे में सलाह दी जा रही है कि घना कोहरा होने के  बाद गाड़ी ध्यान से चलाएं। 

अपडेटेड 21:21 IST, January 10th 2025