अपडेटेड 12 June 2025 at 11:24 IST

बहन के साथ खुद रिलेशनशिप में आना चाहता था भाई, ब्‍वॉयफ्रेंड की कर दी हत्या; माता-पिता ने फ्रीजर में छिपाई लाश

त्रिपुरा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक लव ट्रैंगल के चलते 26 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी गई।

Follow : Google News Icon  
Love Triangle Murder In Tripura
Love Triangle Murder In Tripura | Image: Pixabay

त्रिपुरा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक लव ट्रैंगल के चलते 26 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोप है कि एक युवती के चचेरे भाई ने इस वारदात को अंजाम दिया क्योंकि वह खुद भी उसी युवती से एकतरफा प्रेम करता था। मृतक का शव एक आइसक्रीम फ्रीजर से मिला है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पश्चिम त्रिपुरा जिले के एसपी किरण कुमार के अनुसार, मृतक युवक एक 20 वर्षीय युवती के साथ रिश्ते में था। वहीं, युवती का चचेरा भाई भी उसे पसंद करता था।

वो उसके साथ रिलेशनशिप में आना चाहता था। हाल ही में प्रेमी युगल के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी और वे संपर्क में नहीं थे। इसी स्थिति का फायदा उठाकर आरोपी ने एक खौफनाक साजिश रची। 8 जून को आरोपी, जो बांग्लादेश से एमबीबीएस कर चुका है, ने एक बहाने से युवक को अपने एक रिश्तेदार के घर बुलाया, जो दक्षिण इंदिरानगर इलाके में स्थित है। वहां पहले से मौजूद तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर आरोपी ने युवक का गला घोंटकर हत्या कर दी।

ट्रॉली बैग में भरकर शव को छिपाया गया

हत्या के बाद शव को एक बड़े ट्रॉली बैग में भरकर छिपा दिया गया। अगले दिन आरोपी ने अपने माता-पिता को अगरतला बुलाया और उस बैग को गंडाचेरा स्थित अपने गांव ले जाने को कहा। आरोपी के माता-पिता ने बिना किसी संदेह के बैग को ले जाकर अपने दुकान के आइसक्रीम फ्रीजर में छुपा दिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी युवती की कमजोर मानसिक स्थिति का फायदा उठाना चाहता था, क्योंकि हाल ही में उसने अपने पिता को खोया था। आरोपी जानता था कि जब तक युवती का प्रेमी मौजूद है, उसका उद्देश्य सफल नहीं हो सकेगा।

Advertisement

पुलिस जांच से खुला राज

जब मृतक युवक के परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, तो पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान शक की सुई युवती के चचेरे भाई की ओर गई। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार को गंडाचेरा स्थित आइसक्रीम फ्रीजर से शव बरामद कर लिया। हत्या में सीधे या परोक्ष रूप से शामिल होने के आरोप में पुलिस ने आरोपी के माता-पिता समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की विस्तृत चार्जशीट तैयार कर रही है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- गोवा में ईद की पार्टी के नाम पर हैवानियत, तीन लड़कियों से होटल में रेप
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 12 June 2025 at 11:24 IST