अपडेटेड 17 July 2025 at 21:56 IST

महाराष्ट्र में ध्वनि प्रदूषण को लेकर सख्त हुई फडणवीस सरकार, नागपुर में धार्मिक स्थलों से ताबड़तोड़ हटाए जा रहे लाउडस्पीकर, जानिए पूरा आंकड़ा

नागपुर पुलिस ने पिछले चार दिनों में अबतक लगभग 575 से ज्यादा लाऊडस्पीकर को अलग-अलग धार्मिक स्थलों से हटवाया है।

Follow : Google News Icon  

महाराष्ट्र में अवैध लाउडस्पीकर को लेकर फडणवीस सरकार सख्त हो गयी है। मुंबई के बाद अब नागपुर मे भी धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर उतारने की मुहिम शुरू हो गई है।धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण और नागरिकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने सभी धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का आदेश दिया है।

गृह मंत्रालय  के आदेश के बाद से नागपुर पुलिस ने पिछले चार दिनों में अबतक लगभग 575 से ज्यादा लाऊडस्पीकर को अलग-अलग धार्मिक स्थलों से हटवाया है।

नागपुर में हटाए गए अवैध लाउडस्पीकर

नागपुर के पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंगल ने शहर के सभी थानेदारों को आदेश दिए है कि वो अपने-अपने थाना क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकरों को हटाए। जिसके बाद पूरे शहर में पुलिस ने एक्शन मोड़ पर काम करते हुए लाउडस्पीकर को हटाने का काम किया है।

Advertisement

किस धार्मिक स्थल से कितने अवैध लाउडस्पीकर हटाए गए ?

  • मंदिर- 280
  • मस्जिद- 154
  • गुरुद्वारा- 7
  • मदरसा- 14
  • दरगाह- 17
  • बौद्ध विहार- 103

सरकार के आदेश और उच्च न्यायालय के निर्देश पर पुलिस का एक्शन

Advertisement

इस मामले पर नागपुर पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंगल ने बताया है कि सरकार के आदेश और उच्च न्यायालय के निर्देश के मुताबिक धार्मिक स्थल पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों हटाने का काम नागपुर पुलिस कर रही है। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, बौद्ध विहार, चर्च से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का काम नागपुर पुलिस कर रही है। सभी धर्मों के प्रतिनिधियों से हमने कॉन्फिडेंस में लेकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

अवैध लाउडस्पीकर को हटाने में लोग कर रहे हैं सहयोग

नागपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सभी धार्मिक लोगों के जुड़े हुए लोग अवैध लाउडस्पीकर को हटाने में सहयोग कर रहे हैं। कहीं भी इनका विरोध देखने को नहीं मिल रहा है। लोग सरकार की इस मुहिम का सराहना ही कर रहे हैं और प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: हत्याओं पर बिहार में बवाल, चिराग पासवान ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 21:07 IST